scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: गोल्ड की कीमतों में उछाल, सस्ता हुआ सिल्वर, यहां जानें सोना-चांदी का भाव

Gold-Silver Prices Updates: सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना बढ़त के साथ 51 हजार के पार बना हुआ है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम के 61 हजार के पार पहुंचे हुए हैं. हालांकि आज चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today (File Photo)
Gold-Silver Price Today (File Photo)

भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार (10 नवंबर) की सुबह सोने के दाम में बढ़त देखी गई तो वहीं, चांदी की कीमत में कमी दर्ज की गई. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना बढ़त के साथ 51 हजार के पार बना हुआ, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम 61 हजार के पार पहुंचे हुए हैं. हालांकि आज चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 51619 पहुंच गए हैं और 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 51412 हो गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 47283 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 38714 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 30197 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज थोड़ी गिरावट के साथ 61248 रुपये पहुंच गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 105 रुपये महंगा हुआ और 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 104 रुपये बढ़ी. वहीं, 916 प्योरिटी वाला सोना 96 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 78 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 61 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 302 रुपये सस्ती हुई है.

Advertisement
  शुद्धता गुरुवार सुबह के दाम गुरुवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 51619 51514
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 51412 51308
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 47283 47187
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38714 38636
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30197  30136
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 61248           61200

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement