scorecardresearch
 

Gold-Silver Prices Today: सोना हो गया सस्ता, चांदी के भाव में उछाल, जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

Sone ka Bhav: सोने आज सस्ता हुआ है तो वहीं, चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की तुलना में आज यानी 15 फरवरी, 2023 की सुबह सोना सस्ता और चांदी महंगी हुई है.

Advertisement
X
Gold Silver Rates (Representational Image)
Gold Silver Rates (Representational Image)

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 15 फरवरी, 2023 को सोने के दाम में कमी देखने को मिली है और चांदी के दाम में तेजी. सोने की कीमत 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 66 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 56770 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 66055 रुपये है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 57018 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह  56770 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता और चांदी महंगी हुई है.  

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 56543 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 52073 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 42636 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 33256 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 66055 रुपये की हो गई है.

Gold Price Today: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

Advertisement
  शुद्धता मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     57018 56770 248 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      56790 56543 247 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      52229 52073 156 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      42764 42636 128 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      33356 33256 100 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      65842 66055 213 रुपये महंगी 

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold-Silver Rates Today
Gold-Silver Rates Today

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement