scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: चांदी हुई सस्ती, सोने की कीमत बढ़ी, कैरेट के हिसाब से जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

Today Gold-Silver Rate: इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा आज यानी 24 जनवरी 2022 की सुबह जारी किए गए रेट्स के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत में 90 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है. वहीं, चांदी 379 रुपये सस्ती हुई है.

Advertisement
X
Gold Silver rates today 24th January 2022
Gold Silver rates today 24th January 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने की कीमतों में मामूली उछाल
  • चांदी के आज घट गए दाम

Gold-Silver Price Today, 24 January 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार यानी 24 जनवरी को सोना महंगा हुआ है, जबकि चांदी के रेट घट गए हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने के रेट में उछाल देखने को मिल रहा है. आज भी सोने के भाव में उछाल आया जबकि चांदी सस्ती हुई है. 

Advertisement

शुक्रवार के मुकाबले सोमवार की सुबह 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमतों में 90 रुपये का मामूली उछाल आया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली चांदी 379 रुपये सस्ती हुई है. इसी के साथ 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत आज 48698 रुपये हो गई है, जबकि एक किलो चांदी 64562 रुपये में बिक रही है. 

आज का सोना-चांदी का भाव (Gold-Silver Price Today)
सोने-चांदी की कीमतें दिन में रोजाना दो बारी अपडेट की जाती हैं. आज 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 48503 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 44607 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 36524 रुपये है. वहीं, 585 शुद्धता वाले सोने का दाम बढ़कर 28488 रुपये पहुंच गया है. 

  शुद्धता  सोमवार सुबह का भाव सोमवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48698 48793
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  48503 48598
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  44607 44694
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  36524 36595
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28488 28544
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  64562 64422

बीते कारोबारी दिन से कितने बदल गए सोने-चांदी के दाम?
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, बीते कारोबारी दिन के मुकाबले आज 995 शुद्धता वाला सोना बीते दिन के मुकाबले 90 रुपये महंगा हुआ है. इसके अलावा, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 82 रुपये महंगा हुआ. वहीं, 750 शुद्धता वाले सोने के दाम आज 86 रुपये बढ़ गए हैं. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत सोमवार को 52 रुपये बढ़ गए हैं.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 

  • 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.  
  • 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 
  • 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
  • 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

गहने खरीदने के समय अलग क्यों होते हैं रेट्स?
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.    

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement