scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में उछाल, जानें क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Sone-Chandi Ka Bhav: सोने और चांदी के दाम आज, 4 नवंबर की सुबह बढ़ गए हैं. 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत 50513 रुपये हो गई है जबकि, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का भाव बढ़कर 58610 रुपये तक जा पहुंचा है.

Advertisement
X
Gold Price Today (File Photo)
Gold Price Today (File Photo)

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन की सुबह (4 नवंबर) सोने और चांदी के दामों में उछाल देखने को मिला है. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना गिरावट के साथ भी 50 हजार के पार बना हुआ है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम 57 हजार के पार पहुंच चुके हैं.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, 4 नवंबर को सुबह के वक्त 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना बढ़कर 50513 हो गया है. 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 50311 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 46270 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 37885 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 29550 रुपये का हो गया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 58610 रुपये की हो गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज (शुक्रवार) सुबह 399 रुपये महंगा हुआ है. 995 प्योरिटी वाला सोना 398 रुपये, 916 प्योरिटी वाला सोना 366 और 750 प्योरिटी वाला सोना 299 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 233 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 1561 रुपये महंगी हो गई है. 

Advertisement
  शुद्धता शुक्रवार सुबह के दाम शुक्रवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50513 50522
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50311 50320
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46270 46278
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 37885 37892
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29550 29555
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 58610 58755

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Gold-Silver Price

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement