scorecardresearch
 

Gold Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज कितना सस्ता हुआ 22 कैरेट गोल्ड

Gold-Silver Prices Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60629 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 60479 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ती हुई है.

Advertisement
X
Gold Price Today (File Photo)
Gold Price Today (File Photo)

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 18 अप्रैल, 2023 को सोने और चांदी की कीमतों में कमी दर्ज की गई है. सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 74 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60479 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 74574 रुपये है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60629 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 60479 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ती हुई है.

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 60237 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना (22 कैरेट) आज 55399 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 45359 पर आ गए हैं. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 35380 रुपये आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 74574 रुपये की हो गई है.

Gold Price Today: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

Advertisement
  शुद्धता सोमवार शाम के रेट मंगलवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     60629 60479 150 रुपये सस्ती
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      60386 60237 149 रुपये सस्ती
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      55536 55399 137 रुपये सस्ती
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      45472 45359 113 रुपये सस्ती
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      35468 35380 88 रुपये सस्ती
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      75530 74574 956 रुपये सस्ती 

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Gold-Silver Price

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement