scorecardresearch
 

Gold-Silver Rates: सोना-चांदी हुआ महंगा, यहां चेक करें गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट्स

Sona-Chandi Ke Bhav: सोना-चांदी के भाव में आज तेजी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन की तुलना में आज यानी 2 दिसंबर को सोना और चांदी दोनों ही मंहगे हो गए हैं.

Advertisement
X
Gold-Silver Rates Today (Representational Image)
Gold-Silver Rates Today (Representational Image)

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 02 दिसंबर को सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली है. सोने की कीमत 53 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी का भाव 64 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 53611 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 64686 रुपये है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, पिछले कारोबारी दिन की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 53181 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 53611 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही कल शाम की तुलना में शुक्रवार की सुबह के समय महंगा हुआ है.

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 53396 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 49108 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 40208 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 31362 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 64686 रुपये की हो गई है.

Advertisement

Gold Price Today: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता गुरुवार शाम का रेट  शुक्रवार सुबह के भाव कितना हुआ महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     53181 53611 430 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      52968 53396 428 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      48714 49108 394 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      39886 40208 322 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      31111 31362 251 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      63203 64686 1,483 रुपये किलो

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold-Silver Rates Today

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement