scorecardresearch
 

Gold-Silver Rates Today: चांदी आज हुई सस्ती, गोल्ड के रेट्स में उछाल, जानें 22 कैरेट सोने का रेट

Sona-Chandi Ka Bhav: सोने के दाम में आज तेजी देखी गई है. वहीं, चांदी सस्ती हुई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की तुलना में आज यानी 26 दिसंबर को सोना महंगा हुआ है और चांदी सस्ती.

Advertisement
X
Gold-Silver Rates
Gold-Silver Rates

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 26 दिसंबर को सोने के दाम में तेजी देखने को मिली है. वहीं, चांदी की कीमत में कमी आई है. सोने की कीमत अभी भी 54 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार बनी हुई है. वहीं, चांदी का भाव 67 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 54476 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का  67706 रुपये है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 54366 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज (सोमवार) सुबह  54476 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना के दाम में तेजी देखने को मिली है. वहीं चांदी सस्ती हुई है. 

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 54258 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 49900 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 40857 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 31869 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 67706 रुपये की हो गई है.

Advertisement

Gold Price Today: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता शुक्रवार शाम का रेट  सोमवार सुबह का भाव कितना हुआ बदलाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     54699 54284 110 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      54480 54067 110 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      50104 49724 101 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      41024 40713 82 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      31999 31756 65 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      67605 67416 116 रुपये किलो


मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

 

Gold-Silver Rates
Gold-Silver Rates Today

ऐसे मापे ज्वेलरी की शुद्धता
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट गोल्ड पर 995 जबकि 21 कैरेट के गोल्ड पर 916 और 18 कैरेट के गोल्ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, 14 कैरेट के गोल्ड पर 585 लिखा होता है.

Advertisement

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

 

Advertisement
Advertisement