scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सस्ती हो गई चांदी, सोने के भी घटे दाम, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

सोने और चांदी के दाम में आज यानी गुरुवार को गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार शाम की तुलना में आज यानी 04 जनवरी, 2024 की सुबह सोना और चांदी सस्ता हुआ है. आइए जानते हैं 10 ग्राम सोने की लेटेस्ट कीमत.

Advertisement
X
Gold-Silver Rates Today
Gold-Silver Rates Today

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 04 जनवरी, 2024 को सोना और चांदी सस्ता हुआ है. कीमतों में गिरावट के बाद भी सोने की कीमत 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 71 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 62809 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 71744 रुपये है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 63013 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह  62809 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं. 

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 62558 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 57533 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 47107 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट)  आज सस्ता होकर 36743 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 71744 रुपये की हो गई है.

Advertisement
Gold-Silver Rates Today
Gold-Silver Rates Today

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.  22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

  शुद्धता बुधवार शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     63013 62809 204 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      62761 62558 203 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      57720 57533 187 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      47260 47107 153 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      36863 36743 120 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 585      72691 71744 947 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement