scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई कमी, जानिए कितने रुपये हुआ सस्ता

Sona-Chandi Bhav: सोने-चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. आज, सोने-चांदी की कीमतों में कमी दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 50970 रुपये में बिक रहा है. यहां जानिए सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट्स.

Advertisement
X
Gold-Silver Rates Today
Gold-Silver Rates Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 59500 रुपये में मिल रही चांदी
  • 189 रुपये सस्ता हुआ सोना

Gold-Silver Price Today, June 30: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. सोने और चांदी, दोनों की ही कीमतों में आज मामूली कमी देखी गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 50970 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट्स कम होकर 59500 रुपये में पहुंच गए हैं.

Advertisement

मालूम हो कि दिन में दो बार सोने-चांदी के दाम जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला सोना आज 50766 रुपये में मिल रहा है. 916 शुद्धता वाला सोना आज 46689 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम घटकर 38228 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 29817 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 59500 रुपये की हो गई है.

जानिए आज कितने में बिक रहा सोना-चांदी

  शुद्धता गुरुवार सुबह के दाम गुरुवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50970 50863
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50766 50659
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46689 46591
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38228 38147
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29817 29755
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 59500 58803

कितने घटे सोने-चांदी के दाम? 
सोने-चांदी के दाम आज सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव होता है. हालांकि, आज मामूली रूप से दाम कम हुए हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 189 रुपये , 995 प्योरिटी वाला सोना आज 188 रुपये 916 प्योरिटी वाला सोना आज 173 रुपये सस्ता हुआ है. 750 प्योरिटी वाला सोना 141 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 111 रुपये सस्ता हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 353 रुपये सस्ती हो गई है.

Advertisement
Gold-silver update

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement