scorecardresearch
 

Gold-Silver Rates Today: सोने के भाव में उछाल, चांदी हो गई सस्ती, जानें आज का रेट

Gold Price Today 21 March 2023: सोने की कीमतों में आज सप्ताह के दूसरे दिन लगातार उछाल देखने को मिला है. वहीं,चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, 21 मार्च 2023 की सुबह सोना महंगा और चांदी सस्ती हुई है. आइए जानते हैं 10 ग्राम गोल्ड का रेट.

Advertisement
X
Gold-Silver Rates (Representational Image)
Gold-Silver Rates (Representational Image)

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 21 मार्च 2023 को सोने के दाम में तेजी देखने को मिली है और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. सोने की कीमत 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 68 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59487 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 68409 रुपये है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 59479 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह  59487 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना मामूली महंगा और चांदी सस्ती हुई है.   

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 59249 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 54490 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 44615 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 34800 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 68409 रुपये की हो गई है.

Advertisement
  शुद्धता सोमवार शाम के दाम मंगलवार सुबह के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 59479 59487
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 59241 59249
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 54483 54490
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 44609 44615
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 34795 34800
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 68472 68409


मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold-Silver Rates Today
Gold-Silver Rates Today

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement
Advertisement