scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में उछाल, जानें 10 ग्राम सोने का भाव

Sona Chandi ke Bhav: गोल्ड और सिल्वर के रेट्स में आज, 7 नवंबर की सुबह उछाल देखने को मिला है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज (सोमवार) सोना और चांदी के दाम बढ़ गए हैं. 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत 50960 रुपये पहुंच गई है. जबकि, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 60019 रुपये तक जा पहुंची है.

Advertisement
X
Gold-Silver Rates Today
Gold-Silver Rates Today

भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार की सुबह सोने के दाम में उछाल देखा गया है. वहीं, चांदी की कीमत भी बढ़ गई है. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना उछाल के साथ 50 हजार के पार बना हुआ, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम बढ़कर के 60 हजार के पार पहुंचे हुए हैं. 

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 50756 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना आज 46679 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 38220 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 29812 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 60019 रुपये की हो गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 438 रुपये महंगा हुआ है और 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 436 रुपये महंगा हुआ. वहीं, 916 प्योरिटी वाला सोना 401 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 328 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 257 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 1,264 रुपये महंगी हो गई है. 

Advertisement
  शुद्धता सोमवार सुबह के दाम सोमवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50960 50958
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50756 50754
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46679 46678
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38220 38219
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29812 29810
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 60019 60245

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement