शादी के सीजन की शुरुआत से पहले ही गोल्ड रेट (Gold Rate) में तूफानी तेजी देखी जा रही है. सोने का भाव (Gold Rate) सर्राफा बाजार में तेजी से बढ़ रहा है. सिर्फ 7 कारोबारी दिन के दौरान ही सोना 4580 रुपये महंगा हो गया है, जबकि चांदी के दाम (Silver Rate) में 7973 रुपये की उछाल आई है. मंगलवार को देशभर में गोल्ड का एवरेज रेट ऑल टाइम हाई 71832 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ और चांदी 82100 रुपये प्रति किलो रहा.
बुधवार को भी सोने और चांदी के भाव (Gold-Silver Rate) में तेजी जारी है. लगातार तीसरे दिन सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल है. आज 24K गोल्ड ₹7205 प्रति ग्राम पर खुला, जबकि 1kg चांदी का दाम 82468 रुपये रहा. सोना-चांदी के दाम ऑल टाइम हाई (Silver-Gold Rate on All Time High) लेवल पर कारोबार कर रहे थे. मंगलवार को दिल्ली में सोने की कीमत 140 रुपये की तेजी के साथ 71,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि सोमवार को सोना 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
दिल्ली में 84,500 पर चांदी
पिछले तीन दिनों में गोल्ड रेट (Gold Rate) में जबरदस्त इजाफा होने से शादी का सीजन शुरू होने से पहले ही पीली धातू महंगी हो चुकी है. सात दिन में सोने के दाम 4580 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़े हैं. दिल्ली में चांदी की कीमत की बात करें तो यह 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड पर है, जबकि सोमवार को पहली बार चांदी ने 84,000 रुपये के स्तर को पार किया था.
क्यों आई सोने-चांदी के दाम में इतनी उछाल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों में मजबूती के संकेत मिल रहे हैं, जिस कारण भारत में भी इसका असर देखा जा रहा है. दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत ₹7205 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर आ चुका है, जो पिछले बंद भाव से करीब 300 रुपये ज्यादा थी. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड रेट 2,350 डॉलर प्रति औंस पर था.
कब 1 लाख के पार जाएगा सोना?
मुथूट फाइनेंस ने गोल्ड रेट को लेकर टारगेट दिया है. उसने कहा है कि सोने के दाम में ये तेजी आगे भी जारी रहेगी और साल 2029 तक सोना एक लाख रुपये को क्रॉस करके प्रति 10 ग्राम का भाव 1,01,786 रुपये हो जाएगा. साल 2028 में सोना 92,739 रुपये और साल 2030 में गोल्ड प्राइस 1,11,679 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा.