scorecardresearch
 

RIL Share Price: 4,495 रुपये तक जाएंगे रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर... 54% की आएगी उछाल? गोल्‍डमैन सैक्‍स ने कहा- खरीद लो

पिछले एक महीने की अवधि में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर सपाट रहे हैं, जबकि साल 2024 में अबतक स्टॉक में करीब 15 प्रतिशत की तेजी आई है. पिछले एक साल में यह स्‍टॉक 32 प्रतिशत चढ़ा है.

Advertisement
X
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज शेयर
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज शेयर

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Reliance Industries Share) में 54 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद है. विदेशी ब्रोकरेज फर्म रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) के कंपनियों के जोखिम, बिजनेस टेलविंड, वैल्‍यू अनलॉकिंग, बेहतर कैपेक्‍स अलोकेशन को लेकर उत्‍साहित है.  

Advertisement

गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि RIL ने पिछले 10 सालों में पूंजीगत व्‍यय में 125 अरब डॉलर से ज्‍यादा का निवेश किया है, जिसमें ज्यादातर हाइड्रोकार्बन और दूरसंचार में लंबी अवधि के लिए खर्च किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि हाइड्रोकार्बन और टेलीकॉम 4G के लिए पूंजीगत व्यय चक्र वित्त वर्ष 2017-19 के दौरान पूरा हुआ. अब 5G को लेकर खर्च किया जा रहा है. 

बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं रिलायंस के शेयर 
गोल्डमैन का मानना ​​है कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज अगले 3 सालों में जिन कारोबार में अधिक निवेश कर रही है, उनमें कम पूंजीगत व्यय, अधिक रिटर्न और कम अवधि के लिए हैं. इस कारण रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर (RIL Share) दो सिनेरियो- रिटर्न में बढ़ोतरी और नए व्यवसायों में हिस्सेदारी बिक्री के माध्यम से वैल्‍यूवेशन की खोज के तहत भारतीय शेयर बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. 

Advertisement

वित्त वर्ष 2026 तक 54 प्रतिशत तक रिटर्न 
ब्रोकरेज ने कहा कि अगले दो साल में रिलायंस के शेयर बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. क्‍योंकि रिलायंस के कारोबार में पूंजीगत व्‍यय में बड़ी गिरावट होने की उम्‍मीद है. खर्च में कमी तेल से रासायनिक बिजनेस में आएगी. वहीं पिछले एक महीने की अवधि में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर सपाट रहे हैं, जबकि साल 2024 में अबतक स्टॉक में करीब 15 प्रतिशत की तेजी आई है. पिछले एक साल में यह स्‍टॉक 32 प्रतिशत चढ़ा है. 

विदेशी ब्रोकरेज ने कहा कि हम रिलायंस के खुदरा बिजनेस में बड़ी ग्रोथ देख रहे हैं. इसके अलावा, रिफाइनिंग और पेट्रोकेम बिजनेस में भी अच्‍छी ग्रोथ होने की उम्‍मीद है. गोल्‍डमैन ने कहा कि RIL के शेयरों के लिए टारगेट 4,495 रुपये है, जो 54 प्रतिशत की उछाल का संकेत देता है. 

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयरों में शानदार तेजी 
बुधवार को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर 3.52% चढ़कर 2,984.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. कंपनी ने दिन के दौरान 20 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को फिर से हासिल किया है. वहीं पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को इसके शेयर  2,884.15 रुपये पर बंद हुए थे. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement