scorecardresearch
 

'गोली ही मार दो सीधा...' IT के नोटिस पर अशनीर ग्रोवर का पहले ट्वीट फिर किया डिलीट!

Ashneer Grover Viral Post : अशनीर ग्रोवर ने इनकम टैक्स नोटिस मिलने पर उसका स्क्रीन शॉट एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया और कैप्शन में आयकर विभाग पर निशाना साधा, लेकिन कुछ ही देर बाद इसे डिलीट भी कर दिया.

Advertisement
X
इनकम टैक्स का नोटिस मिलने पर अशनीर ग्रोवर ने जताई नाराजगी
इनकम टैक्स का नोटिस मिलने पर अशनीर ग्रोवर ने जताई नाराजगी

शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के पूर्व जज और भारत-पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) आए दिन चर्चा में रहते हैं. कभी फिनटेक फर्म से विवादों को लेकर, तो कभी अपने बयानों के जरिए. अब एक बार फिर उन्होंने ट्विटर (अब X) पर अपनी नाराजगी जताते हुए कुछ ऐसा बोल दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, अशनीर ग्रोवर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस मिला, तो इसे लेकर वे नाखुश नजर आए. 

Advertisement

एक्स पोस्ट में शेयर की नोटिस की फोटो
Ashneer Grover मंगलवार को भेजे गए इनकम टैक्स के नोटिस पर उन्होंने आयकर विभाग की मंशा पर सवाल खड़े किए. कथित तौर पर सुबह 8 बजे उन्हें ये नोटिस भेजा गया था और अगले दिन दोपहर 12.28 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है. इसके बाद अशनीर ग्रोवर ने इस नोटिस का स्क्रीनशॉट ही सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और इसके कैप्शन में लिखा, 'Tax आतंकवाद या प्रतिशोध? अपना चयन करें.' 

अशनीर ग्रोवर ने पोस्ट में लिखी ये बड़ी बात
अपनी पोस्ट में अशनीर ग्रोवर ने आगे ऐसी बात लिखी, जिसने इस पोस्ट के शेयर होते ही इसे वायरल कर दिया. अशनीर ग्रोवर ने लिखा, 'चलो दोस्तों - अब चीजों को वास्तविक दिखाने का प्रयास भी नहीं किया जा रहा है. गोली ही मार दो सीधा! खास बात ये भी है कि इस एक्स पोस्ट को उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman), आयकर विभाग (IncomeTaxIndia) और वित्त मंत्रालय (FimMinIndia) को टैग किया. 

Advertisement

वायरल होते ही खुद कर दिया डिलीट
Ashneer Grover की ये पोस्ट तेजी से वायरल होने लगी, तो कुछ देर बाद भारत-पे के को-फाउंडर ने इसे डिलीट भी कर दिया. हालांकि, उन्होंने इसे डिलीट क्यों किया ये साफ नहीं हो सका है. लेकिन डिलीट किए जाने से पहले ही करीब डेढ़ घंटे में इस पोस्ट को करीब 80,000 व्यूज मिल चुके थे, जबकि 1000 से ज्यादा लोहों ने इसे लाइक किया था. 

टैक्स व्यवस्था को लेकर पहले भी जताई है नाराजगी
बिजनेस टुडे के मुताबिक, आयकर विभाग (Income Tax) को लेकर चर्चित बिजनेस शो शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर की नाराजगी का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी वे कई बार बड़े बयान दे चुके हैं. उन्होंने तो देश में टैक्स चुकाने की तुलना सजा से कर दी है. उद्योगपति ने पहले कुछ वीडियोज में कहा था कि भारत में विषम कर प्रणाली है और सरकार बिना किसी ठोस लाभ के हमारी आय का 30-40 फीसदी हिस्सा ले लेती है.

यही नहीं अशनीर ग्रोवर तो यहां तक कह चुके हैं कि भारत में टैक्सपेयर्स (Taxpayers) चैरिटी कर रहे हैं, उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा थि कि जब मैं 10 रुपये कमाऊंगा और 4 रुपये सरकार रखेगी, तो आप 12 महीनों में से पांच महीने सिर्फ सरकार के लिए ही काम कर रहे हैं. हम सभी ने चीजों को वैसे ही स्वीकार कर लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement