scorecardresearch
 

इकोनॉमी के लिए 'अच्छे दिन', पहले वर्ल्ड बैंक फिर IMF... और अब ADB ने कह दी ये बात!

ADB Rise India GDP Growth Rate: एशियाई विकास बैंक ने भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाते हुए कहा है कि वैश्विक रुझानों के अनुरूप देश की महंगाई दर (Inflation) में गिरावट का रुख जारी रहेगा.

Advertisement
X
एडीबी ने अपने अप्रैल आउटलुक में इंडियन इकोनॉमी की तेज रफ्तार पर जताया भरोसा
एडीबी ने अपने अप्रैल आउटलुक में इंडियन इकोनॉमी की तेज रफ्तार पर जताया भरोसा

भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है और वर्ल्ड बैंक (World Bank) से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) तक ने इसे सराहा है. अब भारत के लिए एक बार फिर विदेश से गुड न्यूज आई है. एशियाई विकास बैंक (ADB) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ा दिया है. गुरुवार को एडीबी ने इसे 6.7 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया है. 

Advertisement

7% की दर से दौड़ेगी इंडियन इकोनॉमी
एडीबी ने 'Asian Development Outlook' के गुरुवार को जारी अप्रैल एडिशन में कहा कि भारत, एशिया तथा प्रशांत क्षेत्र में एक प्रमुख ग्रोथ इंजन बना रहेगा. चालू वित्त वर्ष में GDP Growth अनुमान को 6.7 फीसदी से 7 फीसदी करने के साथ ही ADB ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की वृद्धि दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया है. एशियाई विकास बैंक ने कहा है कि देश की वृद्धि दर मजबूत रहेगी, भले ही वित्त वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2024-25 में नरमी रहेगी. 

आउटलुक बदलने के पीछे ये कारण
एडीबी ने भारत की जीडीपी ग्रोथ (India GDP Growth) के अनुमान को बढ़ाने के पीछे के कारणों के बारे में भी अपनी रिपोर्ट में बताया है. इसमें कहा गया है कि पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर्स में इन्वेस्टमेंट और कंज्यूमर डिमांड में मजबूत तेजी से ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा और इंडियन इकोनॉमी  (India Economy) की तेज रफ्तार जारी रहेगी. इसके साथ ही ADB के मुताबिक, वैश्विक रुझानों के अनुरूप देश की महंगाई दर (Inflation) में गिरावट का रुख जारी रहेगा.  

Advertisement

RBI के अनुमान पर ADB की मुहर
चालू वित्त वर्ष के लिए एडीबी का ग्रोथ अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा लगाए गए पूर्वानुमानों के अनुरूप है. केंद्रीय बैंक ने बीते हफ्ते कहा था कि सामान्य मानसून की उम्मीद, महंगाई के दबाव में कमी और मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर्स में लगातार तेजी के चलते चालू वित्त वर्ष में GDP की वृद्धि दर 7 फीसदी रहने का अनुमान है. अब एशियाई विकास बैंक ने अपने ताजा आउटलुक में कहा है कि वित्त वर्ष 2024-25 में ग्रोथ के लिए ट्रिगर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ पर मोटा खर्च, प्राइवेट कॉरपोरेट इन्वेस्टमेंट में वृद्धि, सर्विस सेक्टर का मजबूत प्रदर्शन और बेहतर उपभोक्ता विश्वास रहेगा. 

जारी रहेगी भारत की जीडीपी ग्रोथ 
एशियाई विकास बैंक ने अपने आउटलुक में कहा है कि विनिर्माण और सेवाओं में मजबूत गति के साथ वित्त वर्ष 2023 में अर्थव्यवस्था में जोरदार देखने को मिली है और माल निर्यात (Gools Export) में सुधार, मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्टिविटी और कृषि उत्पादन में वृद्धि से वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी. गौरतलब है कि ADB की स्थापना 1966 में की गई थी और 68 देश इसके सदस्य हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement