scorecardresearch
 

भारत के लिए US से आई गुड न्यूज... S&P ने कहा- इस रफ्तार से आगे बढ़ेगी इंडियन इकोनॉमी

India GDP : ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P Global ने सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हमने वित्त वर्ष 2024 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि के अपने अनुमान (GDP Growth Rate Forecast) को संशोधित कर 6.4 फीसदी किया गया है.

Advertisement
X
भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार पर तमाम ग्लोबल एजेंसिया सकारात्मक
भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार पर तमाम ग्लोबल एजेंसिया सकारात्मक

भारत के लिए सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अमेरिका से एक अच्छी खबर आई है. न्यूयॉर्क हेडक्वार्टर वाली ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P Global) ने भारत के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान (India's GDP Growth Rate) के अनुमान में संशोधन करते हुए इसे बढ़ा दिया है. रेटिंग एजेंसी का कहना है कि वित्त वर्ष 24 में देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) 6.4 फीसदी की रफ्तार से ग्रोथ करेगी. 

Advertisement

6 से बढ़ाकर 6.4% किया अनुमान
दुनिया की सबसे बड़ी रेटिंग एजेंसियों में शुमार S&P Global ने FY24 में भारत के लिए अपने ग्रोथ रेट के अनुमान में 40 बेसिस प्वाइंट्स या 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए 6.4 फीसदी कर दिया है. इससे पहले एजेंसी ने इसके 6 फीसदी की दर से आगे बढ़ने का अनुमान जाहिर किया था.  S&P की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था को घरेलू स्तर पर अच्छा सपोर्ट हासिल हो रहा है, इसके चलते महंगाई और धीमा निर्यात भी इकोनॉमी के ग्रोथ रेट को कमजोर नहीं कर पाएगा. 

सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट 
सोमवार को जारी एजेंसी की 'इकोनॉमिक आउटलुक एशिया-पैसिफिक Q1 2024: इमर्जिंग मार्केट्स लीड द वे' में कहा गया है कि हमने वित्त वर्ष 2024 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि के अपने अनुमान (GDP Growth Rate Forecast) को संशोधित कर 6.4 फीसदी किया गया है. डोमेस्टिक लेवल पर शानदार परफॉर्मेंस ने इकोनॉमी की बाधाओं को दूर कर दिया है.

Advertisement

2025 में देखने को मिलेगा दबाव
एक ओर जहां एसएंडपी ग्लोबल (S&P Global) ने वित्त वर्ष 24 के लिए अपने ग्रोथ अनुमान में इजाफा किया है, तो वहीं दूसरी ओर इसके अगले वित्त वर्ष24-25 के लिए ग्रोथ अनुमान में बड़ी कटौती की है. रेटिंग एजेंसी ने FY24-25 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट को 6.9 फीसदी से घटाकर 6.4 फीसदी कर दिया है यानी इसमें 50 बेसिस प्वाइंट या 0.50 फीसदी की कमी की गई है. 

इकोनॉमी पर दिख सकता है दबाव
S&P Global ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 25 में इंडियन इकोनॉमी पर दबाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेत मिल रहे हैं. एसएंडपी ग्लोबल ने कहा कि देश में निश्चित निवेश में निजी उपभोक्ता खर्च से अधिक की वसूली हुई है. एजेंसी ने हालांकि, वित्त वर्ष 26 के लिए GDP Growth Rate के अपने अनुमान को यथावत 6.9 फीसदी रखा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement