अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व (US Fed Reserve) ने बुधवार अच्छी खबर देते हुए पॉलिसी रेट्स को होल्ड (Policy Rates Hold) रखा है यानी ब्याज दरों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. ये लगातार तीसरी बार है जबकि ब्याज दर स्थिर रखी गई है, जबकि अगले साल इनमें कटौती की उम्मीद भी जाहिर की है. फेड के इस फैसले का असर अमेरिकी शेयर बाजार (US Share Market) पर दिखाई दिया और डाउ जोन्स से लेकर एसएंडपी तक जोरदार तरीके से उछले. अमेरिका में होने वाली किसी भी हलचल का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर पड़ता है और आज भारतीय शेयर बाजार में भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है.
अगले साल तीन कटौती की उम्मीद
US Stock Market के लिए बुधवार को खुश करने वाली खबर फेड रिजर्व की ओर से आई. अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरें नहीं बढ़ाई हैं. इन्हें 5.25 फीसदी से 5.50 फीसदी पर यथावत रखा गया है. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने आने वाले साल 2024 में पॉलिसी रेट्स में 75 बेसिस प्वाइंट या 0.75 फीसदी तक की कटौती की उम्मीद भी की है. गौरतलह है कि जुलाई के महीने से ही US Federal Reserve ने ब्याज दरों को इसी स्तर पर बनाए रखा है.
ब्याज दर स्थिर रखने के बड़े कारण
US Policy Rates को स्थिर रखने के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए अमेरिकी केंद्रीय बैंक के प्रमुख जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने कहा कि मौद्रिक नीति की ऐतिहासिक सख्ती खत्म होने की संभावना है, क्योंकि महंगाई दर अपेक्षा से अधिक तेजी से गिर रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई कम होने के साथ ही उधार लेने की लागत में कटौती की चर्चा भी चल रही है. फेड अध्यक्ष ने वर्ष की केंद्रीय बैंक की अंतिम नीति बैठक के अंत के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम अपने नए आर्थिक अनुमानों में दरों में बढ़ोतरी नहीं लिख रहे हैं.
लगातार 11 बार की गई थी बढ़ोतरी
अमेरिका के घरेलू बाजार के साथ-साथ दुनिया भर के शेयर बाजारों की निगाह पॉलिसी रेट्स को लेकर फेड रिजर्व पर टिकी हुई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्केट एनालिस्ट भी Fed से इसी तह के फैसले की उम्मीद जता रहे थे. दरअसल, अमेरिका में चरम पर पहुंची महंगाई (US Inflation) के चलते एक के बाद एक लगातार 11 बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते हुए जनता पर बोझ बढ़ाया गया था. यह सिलसिला जुलाई 2023 तक जारी रहा था.
Fed के फैसले से झूमा बाजार
अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले के बाद अमेरिकी स्टॉक मार्केट (US Stock Market) में जोरदार तेजी देखने को मिली. स्टॉक मार्केट के प्रमुख इंडेक्स में से एक डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में करीब 400 अंकों का उछल देखा गया, जबकि एसएंडपी 29.85 अंक या 0.64% बढ़कर 4,673.55 पर और नैस्डैक कंपोजिट 85.29 अंक या 0.59% बढ़कर 14,618.69 पर पहुंच गया. अमेरिकी बाजार में होने वाली किसी भी हलचल का असर भारत में भी दिखाई देता है. ऐसे में गुरुवार को शेयर बाजार में भी उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)