प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के अमेरिकी दौरे के बाद अमेजन (Amazon) और गूगल (Google) जैसी कंपनियां भारत में अपने निवेश को और बढ़ाने की तैयारी में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी दौरे पर वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए दोनों देशों के बीच के व्यापारिक संबंधों का खूब जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर न केवल पॉलिसी और एंग्रीमेंट बना रहे हैं, बल्कि हम जीवन सपनों और नियति को आकार दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने अपने इस अमेरिकी दौरे पर दुनिया की दिग्गज कंपनियों के सीइओ से मुलाकात की और उन्हें भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया. गूगल और अमेजन ने भारत में अपने निवेश को बढ़ाने का ऐलान किया है.
भारत में GE बनाएगी फाइटर जेट का इंजन
वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत में लड़ाकू विमान के इंजन बनाने का जनरल इलेक्ट्रिक (GE) का निर्णय भारत के रक्षा क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा. दरअसल, भारत में GE एयरोस्पेस कंपनी के इंजन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को लगाया जाएगा. इसके बाद फाइटर जेट्स के इंजन भी भारत में ही बनने शुरू हो जाएंगे. इसमें भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) जीई एयरोस्पेस की मदद करेगी.
भारत में निवेश के लिए बेहतर समय
पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और निर्यात डेस्टिनेशन है. लेकिन हमारी साझेदारी की वास्तविक क्षमता अभी तक सामने नहीं आई है. भारत में जितना संभव हो उतना निवेश करने का यह सबसे बेहतर समय है. भारत में Google का AI का रिसर्च सेंटर 100 से ज्यादा भाषाओं पर काम करेगा. भारत सरकार की मदद से ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में तमिल स्टडीज चेयर की स्थापना की जाएगी.
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का फुल कवरेज यहां देखें
15 बिलियन डॉलर के निवेश की तैयारी में अमेजन
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमेजन के सीईओ एंड्रयू जेसी ने कहा कि अधिक नौकरियां पैदा करने, स्मॉल और मीडियम आकार के व्यवसायों को डिजिटल बनाने में मदद करने में हमारी रुचि है. दुनियाभर में भारतीय कंपनियों के प्रोडक्ट्स को निर्यात करने में हम मदद करने में रुची रखते हैं. अमेजन भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है. हमने पहले ही 11 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. हमारा और 15 बिलियन डॉलर का निवेश करने का इरादा है, जिससे कुल निवेश 26 बिलियन डॉलर का हो जाएगा.
गुजरात में खुलेगा फिनटेक ऑपरेशन सेंटर
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मिलना सम्मान की बात थी. हमने प्रधानमंत्री के साथ साझा किया कि गूगल भारत के डिजिटलीकरण फंड में 10 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है. हम गिफ्ट सिटी, गुजरात में अपना वैश्विक फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने की घोषणा कर रहे हैं. डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण उनके समय से कहीं आगे था. मैं अब इसे एक ब्लूप्रिंट के रूप में देखता हूं जिसे अन्य देश करना चाह रहे हैं.
माइक्रॉन बनाएगी सेमीकंडक्टर
अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रॉन (US Chip Company Micron) गुजरात (Gujarat) में अपना प्लांट लगाएगी. इसके तहत कंपनी की ओर से 2.7 अरब डॉलर का निवेश करेगी. मंत्रिमंडल ने एक नए सेमीकंडक्टर टेस्टिंग एंड पैकेजिंग यूनिट (Semiconductor Testing & Packaging Unit) के लिए माइक्रॉन को भारत में इन्वेस्टमेंट करने की मंजूरी दे दी है.