scorecardresearch
 

एक गलती और टूट गए Google के 8% शेयर, नई टेक्नोलॉजी ने किया बंटाधार!

Alphabet Inc के स्टॉक खबर लिखे जाने तक लगभग 8 फीसदी या 8.37 डॉलर प्रति शेयर टूटकर 99.15 डॉलर पर पहुंच गए थे. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में आई ये बड़ी गिरावट बीते साल अक्टूबर 2022 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है.

Advertisement
X
गूगल को एक झटके में 100 अरब डॉलर का घाटा
गूगल को एक झटके में 100 अरब डॉलर का घाटा

सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल (Google) पर एक गलती इतनी भारी पड़ी कि झटके में कंपनी के 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए. पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के शेयरों में जोरदार गिरावट (Alphabet Share Fall) आई और इसकी वजह थी, इसके Bard चैटबॉट द्वारा दी गई एक गलत जानकारी. फिर क्या था इसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का मार्केट कैप टूटने लगा. बता दें गूगल ने इसी हफ्ते AI चैटबॉट बार्ड लॉन्च किया है. 

Advertisement

चैटबॉट से किया गया था ये सवाल
अब सबसे पहले बात कर लेते हैं उस सवाल की जिसका गलत जवाब देने Google जैसी कंपनी के लिए लाखों करोड़ का झटका लगाने वाला साबित हुआ है. बता दें, गूगल के चैटबॉट Bard से पूछा गया था कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Web Space Telescope) ने किस चीज की खोज की थी, जिसे 9 साल के बच्चे को बताया जा सके. इस सवाल के जवाब में बार्ड ने कई जरूरी जानकारियां शेयर कीं. लेकिन इसकी आखिरी प्रतिक्रिया गलत निकली. 

Bard ने दिया था गलत जवाब
दरअसल, AI चैटबॉट Bard ने लिखा अपने उत्तर में लिखा था कि टेलीस्कोप ने हमारे सौर मंडल के बाहर किसी ग्रह की पहली तस्वीरें लीं. ये गलत जवाब था, क्योंकि वास्तव में इन एक्सोप्लैनेट्स की पहली तस्वीरें नासा के रिकॉर्ड के मुताबिक यूरोपीय दक्षिणी वेधशाला के वेरी लार्ज टेलीस्कोप द्वारा ली गई थीं. इस गलती का तत्काल असर देखने को मिला और गूगल की पैरेंट कंपनी के शेयरों ने गोता लगाना शुरू कर दिया. 

Advertisement

9 फीसदी तक फिसल गए थे स्टॉक
Alphabet Inc के स्टॉक खबर लिखे जाने तक लगभग 8 फीसदी या 8.37 डॉलर प्रति शेयर टूटकर 99.15 डॉलर पर पहुंच गए थे. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में आई ये बड़ी गिरावट बीते साल अक्टूबर 2022 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है. 26 अक्टूबर 2022 को अल्फाबेट के शेयर 8.9 फीसदी तक फिसल गए थे. 

1.27 ट्रिलियन रह गया मार्केट कैप
अल्फाबेट कंपनी के शेयरों में गिरावट का सीधा असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर पड़ा और 24 घंटे के भीतर ही लगभग 100 अरब डॉलर या 82,64,69 करोड़ रुपये घट गया. रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पिछले सप्ताह कंपनी का कुल मार्केट कैप 1.35 ट्रिलियन डॉलर था, जो बुधवार को कम होकर 1.27 ट्रिलियन डॉलर रह गया. फॉर्च्यून की रिपोर्ट में गूगल के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि Bard की गलती कठोर टेस्टिंग प्रोसेस के महत्व को रेखांकित करती है, जिसे हम इस सप्ताह एक खास प्रोग्राम के साथ शुरू करने जा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement