scorecardresearch
 

अब सरकार टाटा की इस कंपनी में बेचेगी अपनी 16.12 फीसदी हिस्सेदारी

टाटा कम्युनिकेशंस से बाहर निकलने की योजना के तहत सरकार ने शुरुआत में 2.85 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश की है.

Advertisement
X
टाटा कम्युनिकेशन्स की सरकार बेचेगी हिस्सेदारी
टाटा कम्युनिकेशन्स की सरकार बेचेगी हिस्सेदारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरकार बेचेगी टाटा कम्युनिकेशंस की हिस्सेदारी
  • विनिवेश योजना के तहत उठाया जा रहा है कदम
  • करीब 3300 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है

केंद्र सरकार ने टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड में अपनी 16.12 फीसदी की हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. टाटा कम्युनिकेशंस से बाहर निकलने की योजना के तहत सरकार ने शुरुआत में 2.85 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश की है.

Advertisement

यह बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए की जाएगी. इसके लिए न्यूनतम मूल्य 1,161 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. सरकार ने कहा है कि वह टाटा कम्युनिकेशंस लि. (टीसीएल) में बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये मंगलवार को अपनी 16.12 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. 

क्या है योजना 

टाटा कम्युनिकेशंस (जो पहले वीएसएनएल कहलाती थी) से बाहर निकलने की योजना के तहत सरकार ने शुरुआत में 2.85 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश की है. यानी इससे करीब 3300 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. यह कंपनी की 10 प्रतिशत पेडअप इक्विटी शेयर पूंजी के बराबर है. इसके अलावा सरकार अधिक बिड‍िंंग विकल्प में अतिरिक्त 1.74 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री कर सकती है. यह टाटा कम्युनिकेशंस में 6.12 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर होगा. 

बड़े निवेशकों के लिए

न्यूज एजेंसीपीटीआई के अनुसार सरकार ने ओएफएस के लिए नोटिस में कहा है कि भारत के राष्ट्रपति टाटा कम्युनिकेशंस के एक प्रवर्तक हैं. प्रवर्तक ने 16 मार्च, 2021 को टाटा कम्युनिकेशंस के 2,85,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव किया है. यह कंपनी की कुल जारी और चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 10 प्रतिशत है. यह बिक्री सिर्फ बड़े निवेशकों के लिए होगी. 

Advertisement

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल के लिए 1.75 लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य तय किया है. इसके पहले 2020-21 के लिए सरकार ने 2.1 लाख करोड़ रुपये का डिसइनवेस्टमेंट टारगेट रखा था. हालांकि, कोविड-19 महामारी के चलते सरकार केवल 19,499 करोड़ रुपये ही जुटा पाई है. 

टाटा कम्युनिकेशंस में सरकार की कुल 26.12 फीसदी हिस्सेदारी है. इसमें टाटा सन्स की 14.07 फीसदी और पैनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड की 34.8 फीसदी हिस्सेदारी है.

 

Advertisement
Advertisement