scorecardresearch
 

खाद्य तेलों पर इम्पोर्ट टैक्स नहीं घटाएगी सरकार! दाम घटाने के लिए दूसरे विकल्प अपनाएंगे 

लोगों की रसोई में इस्तेमाल होने वाले सरसों तेल, पाम ऑयल, रिफाइंड, सोया ऑयल आदि की कीमतें पिछले दिनों आसमान छूने लगी थीं, लेकिन अब इनमें थोड़ी नरमी दिख रही है.

Advertisement
X
खाद्य तेल के दाम में अब थोड़ी राहत (फाइल फोटो: Getty Images)
खाद्य तेल के दाम में अब थोड़ी राहत (फाइल फोटो: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेल कीमतों में आई नरमी
  • इम्पोर्ट टैक्स में कटौती टली

सरकार ने खाद्य तेलों पर आयात कर (Import Tax) घटाने के प्रस्ताव को फिलहाल रोक दिया है. खाद्य तेलों की कीमतों में कमी लाने के लिए दूसरे विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने कुछ वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि लोगों की रसोई में इस्तेमाल होने वाले सरसों तेल, पाम ऑयल, रिफाइंड, सोया ऑयल आदि की कीमतें पिछले दिनों आसमान छूने लगी थीं. सरसों का तेल तो 200 रुपये लीटर के आसपास पहुंच गया था. 

इसे लेकर सरकार की काफी आलोचना होने लगी कि सरकार इनके दाम पर अंकुश लगाने के लिए कुछ नहीं कर रही. इस बीच यह खबर आई कि सरकार इन तेलों के दाम में कमी लाने के लिए आयात कर में कटौती कर सकती है. भारत खाद्य तेलों का दुनिया में सबसे बड़ा आयातक है और यहां की खाद्य तेल जरूरतों का करीब दो-तिहाई हिस्सा आयात से पूरा होता है.

कीमतों में आई नरमी 

लेकिन हाल के कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार और घरेलू बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में कमी आने लगी है. केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि सरसों का तेल जहां 10% तक सस्ता हुआ है, वहीं कुछ मामलों में कीमतों में ये कटौती 20% तक है.

Advertisement

सरकार ने अपने बयान में कहा कि देश में सरसों तेल की कीमत 16 मई 2021 को 175 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो अब लगभग 10% घटकर 157 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. इसी तरह सोयाबीन का तेल भाव 20 मई को मुंबई में 162 रुपये प्रति किलोग्राम था जो अब 138 रुपये पर आ गया है.

देश में पाम तेल की कीमत भी गिरी है. 7 मई को इसका भाव 142 रुपये प्रति किलोग्राम थी जो अब 115 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है. इस तरह के इसका भाव 19% घटा है. वहीं सूरजमुखी का तेल भी 16% सस्ता होकर 157 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. जिसका 5 मई को भाव 188 रुपये प्रति किलोग्राम था.

फिलहाल आयात कर में कटौती नहीं

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने रॉयटर्स से कहा, 'हम फिलहाल आयात कर में कटौती नहीं कर रहे, इसकी जगह कोई स्थायी समाधान तलाशा जाएगा.'  ऐसा लगता है कि कीमतों में कमी आने की वजह से ही सरकार ने आयात कर को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. 

एक अधिकारी ने कहा, 'अब सोच यह है कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों और आपूर्ति पर नजर रखी जाए और यदि हालात की जरूरत हो तो किसानों और उपभोक्ताओं के हितों को देखते हुए आयात कर में कमी लाई जाए.' 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement