scorecardresearch
 

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका पर एक और संकट, अब सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने दिया इस्तीफा

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में इकोनॉमी की स्थिति खस्ताहाल बनी हुई है. इसी बीच देश के सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह पिछले साल सितंबर में दोबारा गवर्नर बने थे.

Advertisement
X
श्रीलंका में आर्थिक संकट गहराते जा रहा है
श्रीलंका में आर्थिक संकट गहराते जा रहा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैबराल दूसरी बार बने थे केंद्रीय बैंक के गवर्नर
  • विदेशी कर्ज पर निर्भरता कम करने पर जोर

श्रीलंका का आर्थिक संकट लगातार गहराते जा रहा है. इसी बीच श्रीलंका के सेंट्रल बैंक के गवर्नर अजित निवार्ड कैबराल (Ajith Nivard Cabraal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ऐसे वक्त में अपने पद से इस्तीफा दिया है जब इस देश में इकोनॉमी की खस्ता हालत को लेकर प्रदर्शनों का दौर तेज हो रहा है. 67 वर्षीय कैबराल ने ट्विटर पोस्ट के जरिए इस्तीफे का ऐलान किया. उन्होंने दूसरी बार यह पद संभालने के सात सात महीने भीतर ही इस्तीफा दे दिया. 

Advertisement

उन्होंने ऐसे समय में अपना पद छोड़ा है जब रविवार को श्रीलंका के केंद्रीय कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और उनके भाई एवं देश के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा नहीं दिया था.

सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने ट्विटर पर लिखा, "सभी कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद मैंने श्रीलंका के सेंट्रल बैंक के गवर्नर पद से अपना इस्तीफा राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को सौंप दिया." कैबराल ने सितंबर, 2021 में रिजर्व बैंक के गवर्नर का पद संभाला था. 

कैबराल का दूसरा कार्यकाल

कैबराल सितंबर, 2021 में गवर्नर पद संभालने से पहले भी देश के सेंट्रल बैंक के गवर्नर रह चुके हैं. कैबराल 2006 से 2015 तक श्रीलंका के केंद्रीय बैंक के गवर्नर थे. इसके अलावा वह देश के वित्त राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. 

Advertisement

विदेशी कर्ज पर निर्भरता कम करने पर जोर

कैबराल ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान दूसरे देशों से मिलने वाले कर्ज पर निर्भरता कम करने पर जोर दिया था. इतनी ही नहीं श्रीलंका की इकोनॉमी के पटरी से उतरने के बावजूद उन्होंने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से रिलीफ पैकेज लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. अब कैबराल ने ऐसे समय में पद छोड़ा है जब श्रीलंका में महंगाई दर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

Advertisement
Advertisement