scorecardresearch
 

Govinda Net Worth: क्या पत्नी से अलग होंगे गोविंदा? मुंबई में 3 घर, करोड़ों की कमाई... इतनी संपत्ति के मालिक हैं 'राजा बाबू'

Govinda Sunita Ahuja News: पिछले कुछ दिनों से जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उससे इनके रिश्तों में दरार की अटकलें लगाई जा रही हैं. पिछले दिनों सुनीता आहूजा का एक इंटरव्यू भी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वो गोविंदा को लेकर बातें करती दिखीं.

Advertisement
X
Govinda and Sunita Ahuja
Govinda and Sunita Ahuja

एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है. अनबन की खबरें आ रही हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अलग हो सकते हैं. हालांकि इस मामले में अभी तक दोनों का कोई बयान नहीं आया है. इस बीच गोविंदा के सेक्रेटरी ने चल रहीं खबरों को फर्जी करार दिया है, उन्होंने कहा कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है.

Advertisement

लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उससे इनके रिश्तों में दरार की अटकलें लगाई जा रही हैं. पिछले दिनों सुनीता आहूजा का एक इंटरव्यू भी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वो गोविंदा को लेकर बातें करती दिखीं. बता दें, गोविंद और सुनीता आहूजा की शादी के 37 साल पूरे हो चुके हैं. 

इतनी संपत्ति के मालिक हैं गोविंदा
गोविंदा एक सफल कलाकार हैं. आज भी वो जब पर्दे या मंच पर आते हैं तो उनके चाहने वाले खुद को रोक नहीं पाते. Govinda को बॉलीवुड के 'हीरो नं 1' के नाम से भी पहचाना जाता है. अपनी एक्टिंग की दम पर दर्शकों को फैन बनाने वाले गोविंदा की कमाई में बड़ा हिस्सा जहां फिल्मों से होने वाली आय का है, तो वहीं ब्रांड्स एंडोर्समेंट्स के जरिए भी वह मोटी कमाई करते हैं. गोविंदा सालाना करीब 12 करोड़ रुपये कमाते हैं और महीने के हिसाब से उनकी इनकम लगभग 1 करोड़ रुपये है. 

Advertisement

अगर संपत्ति की बात करें तो अभिनेता गोविंदा की नेटवर्थ करोड़ों में हैं. हालांकि साल 2004 में चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक, तब गोविंदा की कुल नेटवर्थ (Govinda Net Worth) 14 करोड़ रुपये थी. लेकिन अब 20 साल बाद उनकी संपत्ति करीब 150 से 170 करोड़ रुपये के आसपास है. बता दें, साल 2004 में गोविंदा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे.
   
गोविंदा की प्रॉपर्टी की बात करें तो मुंबई में ही उनके पास तीन घर हैं. जुहू स्थित उनके घर का नाम 'जय दर्शन' है. मड आईलैंड में एक प्रॉपर्टी है. इसके अलावा रुइया पार्क में भी एक बंगला है, जिसे उन्होंने लीज पर दे रखा है. गोविंदा की इन प्रॉपर्टी की कीमत कम से कम 16 करोड़ रुपये आंकी जाती है. 

मुंबई के अलावा गोविंदा के पास कोलकाता में एक बंगला है, लखनऊ में 90 हजार वर्गफुट की खेतिहर जमीन भी खरीद रखी है. रायगढ़ में भी फॉर्म हाउस है. इतना ही नहीं, विदेश में गोविंदा की प्रॉपर्टी होने की बात कही जाती है. होटल बिजनेस से भी वो मोटी कमाई करते हैं. साथ ही उन्होंने रियल स्टेट (Real Estate) की कई प्रॉपर्टीज में बड़ा इनवेस्टमेंट किया हुआ है.

एक फिल्म के लिए लेते हैं इतनी फीस
एक फिल्म करने के लिए गोविंदा की फीस (Govinda Film Fees) करीब 5-6 करोड़ रुपये है, जबकि एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए वे तकरीबन 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल (Govinda Lifestyle) की झलक उनके कार कलेक्शन को देखकर भी मिलती है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें Mitsubishi Lancer, Ford Endeavor, मर्सिडीज C220D और मर्सिडीज बेंज GLC जैसी शामिल हैं.

Advertisement

बता दें, गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है. गोविंदा ने अपना फिल्‍मी करियर साल 1986 में आई लव 86 फिल्‍म से शुरू किया था. जितनी कमाल की टाइमिंग गोविंदा की एक्टिंग में दिखती है, उतना ही बढि़या टाइमिंग उन्‍होंने निवेश को लेकर भी दिखाई. यही वजह है कि आज गोविंदा की नेटवर्थ करीब 170 करोड़ रुपये है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement