शेयर बाजार में आज डिफेंस सेक्टर ने शानदार तेजी दिखाई है. इंट्राडे के दौरान डिफेंस के शेयरों ने आज कमाल का रिटर्न दिया है. इन शेयरों ने 20 फीसदी तक की उछाल दर्ज की है. आज डिफेंस के शेयरों में शानदार तेजी की एक खास वजह है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने डिफेंस सेक्टर को लेकर एक खास ऐलान किया है, जिस कारण इन शेयरों में रैली देखी जा रही है.
पिछले कुछ साल में मोदी सरकार ने Defence को लेकर कई युद्ध स्तर पर काम किया है और आगे भी सरकार का इस सेक्टर पर मजबूत फोकस है. इस बीच, मोदी 3.0 सरकार में रक्षा मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने वाले राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने घोषणा की है कि सरकार का लक्ष्य अगले पांच सालों में डिफेंस सेक्टर के एक्सपोर्ट को 50,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाना है.
50 हजार करोड़ तक एक्सपोर्ट का लक्ष्य
राजनाथ सिंह द्वारा भारत से डिफेंस प्रोडक्ट्स के निर्यात को लेकर ऐलान के बाद निवेशकों ने डिफेंस सेक्टर्स के शेयरों में जमकर खरीदारी की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने मुझे फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है. हमारी प्राथमिकताएं देश की सुरक्षा रहेगी. हम एक मजबूत और 'आत्मनिर्भर' भारत विकसित करना चाहते हैं. हम रक्षा निर्माण पर आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं. हमने 21,000 करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा उपकरण निर्यात किए हैं. हमारा लक्ष्य अगले पांच सालों में इस आंकड़े को 50,000 करोड़ रुपये तक ले जाना है. हमें अपने तीनों सशस्त्र बलों, भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना पर गर्व है."
20 फीसदी तक चढ़े डिफेंस के 10 स्टॉक्स
138 अरब डॉलर तक हो जाएगा डिफेंस का एक्सपोर्ट
गौरतलब है कि भारत अब 85 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट करता है. हाल ही में मित्र देशों की ओर से भी अनुमति मिली है, जिससे भारतीय डिफेंस कंपनियों के लिए खास अवसर पैदा हुए हैं. जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कहा था कि भारत का डिफेंस सेक्टर वित्त वर्ष 24-32 के दौरान 138 बिलियन डॉलर तक का ऑर्डरिंग अवसर पैदा करेगा. वित्त वर्ष 2030 तक कैपिटल एक्सपेंडेचर का कुल बजट 37 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है. बता दें वित्त वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट में रक्षा मंत्रालय को कुल 74.8 बिलियन डॉलर ( ₹6.21 लाख करोड़) का आवंटन हुआ था.
(नोट- किसी भी शेयर में पैसा लगाने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)