भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर लिस्टिंग (Listing) के दिन से ही गिर रहे हैं. LIC के आईपीओ की लिस्टिंग 17 मई को हुई थी. अब तक शेयर अपने इश्यू प्राइस (Issue Price) से करीब 30 फीसदी टूट चुका है. अब निवेशक घबराए हुए हैं. उनका एक ही सवाल है कि और ये कितना गिरेगा? हालांकि इस सवाल का जवाब फिलहाल कोई नहीं दे सकता है. लेकिन किसी को ये उम्मीद भी नहीं थी कि महज 25 दिन में LIC के शेयर 30 फीसदी तक गिर जाएंगे.
दरअसल, LIC देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है, घर-घर में एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स मिल जाएंगे. इसलिए LIC के IPO में बड़े पैमाने पर LIC बीमाधारकों ने भी पैसे लगाए, उन्हें विश्वास था कि नुकसान नहीं होगा. क्योंकि कंपनी मुनाफे में है और इसका फायदा शेयरधारकों को मिलेगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
इंश्योरेंस कंपनियों पर कैसे करें भरोसा?
अब निवेशक जानना चाहते हैं कि LIC के शेयर कहां जाकर रुकेगा? अगर आपने ये सोचकर निवेश किया है कि यह एक सरकारी इंश्योरेंस कंपनी (Government Inssurance Company) है, इसमें ज्यादा गिरावट नहीं आएगी तो आप दूसरी सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों के हाल को देख सकते हैं.
आप जब General Insurance Corporation (GIC) और New India Assurance Company के शेयर पर नजर डालेंगे, तो तस्वीर साफ हो जाएगी. ये दोनों भी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी है. लेकिन इनके IPO की लिस्टिंग से लेकर अब तक के भाव को देखेंगे, तो सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे कि निवेशकों को किस तरह का चूना लगा है.
General Insurance Corporation (GIC): GIC का आईपीओ अक्टूबर-2017 में आया था. उस समय IPO का प्राइस बैंड (Price Band) 855-912 रुपये के बीच तय किया गया था. अभी यानी 13 जून को 114.80 रुपये पर शेयर कारोबार कर रहा है. आप नुकसान का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि 912 रुपये वाला शेयर गिरकर 114.80 रुपये पर पहुंच गया है.
New India Assurance Company: GIC के आईपीओ लॉन्च होने ठीक अगले महीने यानी नवंबर-2017 में New India Assurance Company का आईपीओ आया था. जिसका प्राइस बैंड 770 रुपये से 800 रुपये के बीच तय किया गया था. आईपीओ को ही बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला था. अब 5 साल में शेयर गिरकर 91 रुपये पर पहुंच गया है. यानी अपने इश्यू प्राइस 800 रुपये से गिरकर 91 रुपये पर शेयर आ गया है. नुकसान का आंकलन खुद कर लीजिए, किस कदर सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों का कहर निवेशकों पर बरपा है.
LIC निवेशक घबराए हुए
इन दोनों सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों ने 5 साल में निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है. कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशक करीब 90% अपनी पूंजी गवां चुके हैं. गौरतलब है कि LIC के IPO का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये बीच था, और 25 दिन में शेयर गिरकर 678 रुपये पर पहुंच गया है. ऐसे में LIC के शेयरों को लेकर अनुमान लगाना फिलहाल काफी मुश्किल है.