हिंडनबर्ग (Hindenburg) के प्रकोप के चलते भारी घाटा उठाने वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) के लिए बीते कुछ दिन अच्छे साबित हो रहे हैं. हर रोज गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों में तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे समय में जबकि अडानी के स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी, तब भारतवंशी राजीव जैन (Rajiv Jain) के नेतृत्व वाली GQG इन्वेस्टमेंट फर्म ने 15000 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की. अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं वे एक बार फिर बड़ा निवेश कर सकते हैं.
राजीव जैन ने कही ये बड़ी बात
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) के फाउंडर राजीव जैन (Rajiv Jain) ने सिडनी में कहा कि इस बात की संभावना है कि हम आने वाले दिनों में अडानी ग्रुप के और शेयरों की खरीद करें. चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं, अगला निवेश उन सब बातों पर निर्भर करेगा. अभी इस निवेश को आकार लेना है, ये फुल साइज में नहीं है.
जीक्यूजी ने 4 कंपनियों में किया निवेश
मार्च महीने की शुरुआत में अमेरिका की इस बुटीक इन्वेस्टमेंट फर्म GQG पार्टनर्स ने अडानी ग्रुप की चार कंपनियों- Adani Ports, Adani Green Energy, Adani Transmission और Adani Enterprises के 15,446 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद शेयरों में आई सुनामी के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों में ये सबसे बड़ा निवेश था.
GQG पार्टनर्स ने अडानी एंटरप्राइजेज में 3.4% हिस्सेदारी के लिए करीब 5,460 करोड़ रुपये, अडानी पोर्ट्स में 4.1% हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5,282 करोड़ रुपये में, अडानी ट्रांसमिशन में 2.5% हिस्सेदारी के लिए 1,898 करोड़ रुपये और अडानी ग्रीन एनर्जी में 3.5% हिस्सेदारी 2,806 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है.
पांच अडानी स्टॉक्स में अपर सर्किट
अडानी के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार बंद होने के साथ अडानी के पांच शेयरों में अपर सर्किट लगा. Adani Power Ltd 4.98% चढ़कर 186.60 रुपये पर, Adani Green Energy Ltd 4.99% उछलकर 619.25 रुपये पर, Adani Total Gas Ltd 5.00% ऊपर 861.35 रुपये पर, Adani Transmission Ltd भी 5.00% उछाल के साथ 820.40 रुपये पर और Adani Wilmar Ltd 4.99% की तेजी लेते हुए 461.40 रुपये पर बंद हुआ.
अडानी के इन शेयरों में भी तेजी
अडानी के अन्य शेयरों ने भी हरे निशान पर कारोबार बंद किया था. बाजार की समाप्ति पर Adani Enterprises Ltd 2.83% चढ़कर 2,039.00 रुपये पर, Adani Ports के शेयर 3.06% की तेजी के साथ 711.90 रुपये पर बंद हुए. इसके अलावा NDTV के स्टॉक्स में 4.81% का उछाल आया और ये 241.90 रुपये पर पहुंचकर बंद हुए. अडानी ग्रुप में शामिल ACC Ltd के शेयर 1.04% की बढ़त के साथ 1,885.25 रुपये पर और Ambuja Cements Ltd के स्टॉक्स 1.80% उछलकर 392.45 रुपये पर बंद हुए.