scorecardresearch
 

लगातार 5वें महीने GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार, जनवरी के मुकाबले फरवरी में घटा

फरवरी में जीएसटी कलेक्शन घट गया है. जनवरी 2021 में GST कलेक्शन के तौर पर सरकार को 1 लाख 19 हजार 847 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, जबकि फरवरी में 1,13,143 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है.

Advertisement
X
फरवरी में जीएसटी कलेक्शन
फरवरी में जीएसटी कलेक्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फरवरी में जीएसटी कलेक्शन 1,13,143 करोड़ रुपये
  • जनवरी में रिकॉर्ड 1.20 लाख करोड़ रहा था कलेक्शन
  • इकोनॉमी में सुधार के संकेत से जीएसटी कलेक्शन में इजाफा

केंद्र सरकार को जीएसटी के मोर्चे पर जनवरी के मुकाबले फरवरी में झटका लगा है. फरवरी में जीएसटी कलेक्शन घट गया है. जनवरी 2021 में GST कलेक्शन के तौर पर सरकार को 1 लाख 19 हजार 847 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, जबकि फरवरी में 1,13,143 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है.

Advertisement

भले ही जनवरी के मुकाबले फरवरी में GST कलेक्शन घटा है, लेकिन अगर साल दर साल की तुलना करें तो फरवरी-2020 के मुकाबले फरवरी-2021 में 7 फीसद ज्यादा कलेक्शन हुआ है.

पीआईबी के मुताबिक फरवरी 2021 में सकल जीएसटी राजस्व 1,13,143 करोड़ रुपये है, जिसमें से CGST 21092 करोड़, SGST 27273 करोड़, IGST 55253 करोड़ और उपकर यानी कि Cess 9525 करोड़ रुपये शामिल है. 

फरवरी 2021 के महीने में केंद्र और राज्य सरकारों को रेगुलर सेटलमेंट के बाद कुल राजस्व CGST के लिए 76,490 करोड़ और SGST के लिए 68,807 करोड़ मिला है. 

गौरतलब है कि पिछले पांच महीनों से लगातार GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक बना हुआ है. जानकारों की मानें तो यह अर्थव्यवस्था के तेजी से रिकवर होने का संकेत है. जीएसटी लागू होने के बाद से जनवरी-2021 में GST कलेक्शन सबसे ज्यादा आया था. 

Live TV

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement