चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में देश कोविड-19 की दूसरी भयानक लहर का सामना कर रहा था. इससे देश की इकोनॉमी पर भी असर पड़ा, लेकिन अब वित्त वर्ष की छमाही समाप्त होने तक इसमें सुधार के संकेत दिखने लगे हैं. सितंबर में सरकार का GST Collection 5 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है.
सरकार ने कमाए 1.1 लाख करोड़ रुपये
सितंबर में सरकार को 1.17 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी प्राप्त हुआ. ये लगातार तीसरा महीना है जब सरकार का जीएसटी संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब अगस्त में सरकार का जीएसटी संग्रह 1.12 लाख करोड़ रुपये था. जबकि जुलाई 2021 में ये 1.16 लाख करोड़ रुपये था. इससे पहले जून में ये 92,849 करोड़ रुपये ही रहा था. हालांकि अप्रैल और मई में भी ये 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक था.
सितम्बर 2021 में जीएसटी राजस्व संग्रह
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) October 1, 2021
▪️सितम्बर 2021, महीने में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,17,010 करोड़ रुपये रहा
विवरणः https://t.co/T6MnbTXdTd @FinMinIndia
पिछले साल से 23% ज्यादा कलेक्शन
अगर सरकार के सितंबर के जीएसटी की तुलना पिछले साल के इसी महीने के आंकड़े से की जाए तो इस साल सितंबर में जीएसटी कलेक्शन सितंबर 2020 के मुकाबले 23% और सितंबर 2019 से 27% ज्यादा रहा है.
जारी हुए इतने ई-वे बिल
वित्त मंत्रालय ने सितंबर के जीएसटी कलेक्शन आंकड़ों के साथ अगस्त के ई-वे बिल के आंकड़े भी जारी हिए हैं. इसके हिसाब से अगस्त में 6.58 करोड़ ई-वे बिल जेनरेट किए गए. जबकि जुलाई में ये संख्या 6.41 करोड़ थी.
गौर करने वाली बात ये है कि सरकार के जीएसटी संग्रह में ये इजाफा उसके कोविड से जुड़ी कई राहत सामग्रियों पर कर छूट देने के बाद हुई है.
ये भी पढ़ें: