scorecardresearch
 

इकोनॉमी में फिर 'अच्छे दिन' के संकेत? जुलाई में GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार

केंद्र सरकार को माल एवं सेवा कर (GST) के मोर्चे पर जून में तगड़ा झटका लगा था. लगातार 8 महीने यानी मई तक GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहने के बाद जून में कोरोना संकट की वजह से लुढ़क गया था.

Advertisement
X
जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 1.16 लाख करोड़ रुपये
जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 1.16 लाख करोड़ रुपये
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना की वजह से जून में लुढ़क गया था GST कलेक्शन
  • सालाना आधार पर GST कलेक्शन में 33% का उछाल
  • संकट से बाहर निकल रही है इकोनॉमी

केंद्र सरकार को माल एवं सेवा कर (GST) के मोर्चे पर जून में तगड़ा झटका लगा था. लगातार 8 महीने यानी मई तक GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहने के बाद जून में कोरोना संकट की वजह से लुढ़क गया था. लेकिन जुलाई में एक बार फिर जीसीटी में शानदार कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है.

Advertisement

जून में कुल 92,849 करोड़ रुपये का कलेक्शन 

दरअसल, वित्त मंत्रालय ने रविवार को बताया कि जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 33 फीसदी बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जुलाई के जीएसटी राजस्व के आंकड़ों से अर्थव्यवस्था में तेज रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं. इससे पहले जून-2021 में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये से कम यानी 92,849 करोड़ रुपये रहा था. जबकि जुलाई-2020 में जीएसटी कलेक्शन 87,422 करोड़ रुपये रहा था. 

आंकड़ों के अनुसार जुलाई- 2021 में सकल GST राजस्व 1,16,393 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी 22,197 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 28,541 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 57,864 करोड़ रुपये (इनमें से 27,900 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए) और उपकर 7,790 करोड़ रुपये (815 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए) रहा.

सालाना आधार पर GST कलेक्शन में 33% का उछाल

Advertisement

जुलाई, 2021 में जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा एक साल पहले के समान महीने से 33 फीसदी अधिक रहा. इसमें एक से 31 जुलाई तक दायर किए गए जीएसटी रिटर्न के अलावा इसी अवधि के आईजीएसटी और वस्तुओं के आयात पर जुटाया गया उपकर शामिल है.

समीक्षाधीन महीने में वस्तुओं के आयात से राजस्व पिछले साल के समान महीने की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक रहा. वहीं घरेलू लेनदेन से संग्रह (सेवाओं के आयात सहित) 32 प्रतिशत ऊंचा रहा.

सरकार ने कहा- इकोनॉमी में तेज सुधार 

वित्त मंत्रालय ने कहा कि लगातार आठ माह तक जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था. उसके बाद जून, 2021 में यह घटकर इससे नीचे आ गया. इसकी वजह जून के संग्रह का मई के लेन-देन से संबंध था.

गौरतलब है कि मई- 2021 के दौरान कोविड-19 की वजह से ज्यादातर राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ था. मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से संबंधित अंकुशों में ढील के साथ जुलाई का जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक बार फिर एक लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया. इससे पता चलता है कि अर्थव्यवस्था में तेजी लौट रही है. 

Advertisement
Advertisement