scorecardresearch
 

पहली तारीख को आई गुड न्यूज... GST से भरा सरकार का खजाना, जून में 1.61 लाख करोड़ कलेक्शन

GST Collection : देश के जीएसटी कलेक्शन में साल-दर-साल बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. FY2021-22 में औसत मासिक जीएसटी कलेक्शन 1.10 लाख करोड़ रुपये रहा था, जबकि FY2022-23 में ये औसतन 1.51 लाख करोड़ रुपये और FY2023-24 की पहली तिमाही में औसत कलेक्शन 1.69 लाख करोड़ रुपये रहा है.

Advertisement
X
मई के मुकाबले जून में ज्यादा जीएसटी कलेक्शन
मई के मुकाबले जून में ज्यादा जीएसटी कलेक्शन

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने शनिवार को कहा कि जून महीने में भारत का सकल वस्तु एवं सेवा कर (GST) राजस्व संग्रह 1,61,497 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 12 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है. इससे पिछले महीने मई 2023 में ये आंकड़ा 1,57,090 करोड़ रुपये रहा था. यानी बीते महीने से ये 4,407 करोड़ रुपये ज्यादा रहा है. जीएसटी की शुरुआत के बाद से ये लगातार चौथी बार है, जबकि सकल GST Collection 1.6 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.

Advertisement

अप्रैल में हुआ था रिकॉर्ड कलेक्शन
देश में GST लागू किए जाने के बाद इस साल अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन किया गया था. ये आंकड़ा रिकार्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. वहीं मासिक जीएसटी रेवेन्यू (GST Revenue) के डाटा पर नजर डालें तो लगातार 16 महीनों तक 1.4 लाख करोड़ रुपये से ऊपर बना हुआ है. इससे पहले तमाम रिपोर्ट्स में इस बात की उम्मीद जताई जा रही थे कि जून का कलेक्शन, मई महीने की तुलना में ज्यादा रहेगा और 1.6 लाख करोड़ से पार जाएगा, जो सही साबित हुई है.  

जीएसटी में लगातार बढ़ोतरी
फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में औसत मासिक जीएसटी कलेक्शन 1.10 लाख करोड़ रुपये रहा था, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में ये औसतन 1.51 लाख करोड़ रुपये और और 2023-24 की पहली तिमाही में औसत कलेक्शन 1.69 लाख करोड़ रुपये रहा है. ये आंकड़े इस बात को साफ करते हैं कि GST Collection में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. सरकार की ओर से पेश किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जून 2023 में हुए कुल जीएसटी कलेक्शन में से सेंट्रल जीएसटी (CGST) 31,013 करोड़ रुपये और स्टेट जीएसटी (SGST) 38,292 करोड़ रुपये शामिल है. 

Advertisement

2017 में 1 जुलाई को लागू हुआ था GST 
गौरतलब है कि पुरानी अप्रत्‍यक्ष कर व्‍यवस्‍था की जगह पहली जुलाई 2017 को देश भर में वस्‍तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया गया था. इसे देश में आजादी के बाद से सबसे बड़ा टैक्स सुधार माना जाता है. केंद्र सरकार के मुताबिक, आज से 6 साल पहले लागू जीएसटी ने देश के लोगों पर टैक्स का बोझ कम करने में मदद की है.

जीएसटी से कर कानून का पालन आसान
शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि जीएसटी के कार्यान्वयन ने करदाताओं के लिए कर कानून का पालन करना आसान बनाया है और इसे इस तथ्य में देखा जा सकता है कि देश में रजिस्टर्ड टैक्सपेयर्स की संख्या 1 अप्रैल, 2018 तक जीएसटी में नामांकित 1.03 करोड़ से बढ़कर 1 अप्रैल 2023 तक 1.36 करोड़ हो गई है. 

 

Advertisement
Advertisement