दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है और मोदी सरकार (PM Modi Govt) के लिए महीने की पहली तारीख को गुड न्यूज आई है. सरकार ने नवंबर महीने में माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) का डाटा जारी कर दिया है. आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में जीएसटी कलेक्शन 8.5 प्रतिशत बढ़ा है और सरकारी खजाने में 1.82 लाख करोड़ आए हैं. जबकि एक साल पहले की समान अवधि में ये आंकड़ा 1.68 लाख करोड़ रुपये था. बात करें इससे पहले अक्टूबर महीने में हुए कलेक्शन के बारे में, तो सरकार को जीएसटी कलेक्शन से बड़ी रकम मिली थी और ये रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था. वहीं सितंबर 2024 में महीने में ये आंकड़ा 1.73 लाख करोड़ रुपये था.
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों पर नजर
पीटीआई के मुताबिक, नवंबर महीने में डॉमेस्टिक ट्रांजैक्शन के जरिए सरकार को ज्यादा रेवेन्यू हासिल हुआ है और इसका असर GST Collection में बढ़ोतरी के रूप में देखने को मिला है. सरकार की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते महीने सेंट्रल जीएसटी कलेक्शन (CSGT) 34,141 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी कलेक्शन (SGST) 43,047 करोड़ रुपये, एकीकृत आईजीएसटी (IGST) 91,828 करोड़ रुपये और उपकर 13,253 करोड़ रुपये रहा है.
नवंबर में घरेलू लेनदेन (Domestic Transactions) से जीएसटी 9.4 प्रतिशत बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात पर कर (Tax On Imports) से रेवेन्यू करीब 6 प्रतिशत के उछाल के साथ बढ़कर 42,591 करोड़ रुपये हो गया. वहीं नवंबर महीने के दौरान 19,259 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो एक साल पहले की अवधि की तुलना में 8.9 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है. रिफंड एडजस्ट करने के बाद नेट जीएसटी कलेक्शन 11 प्रतिशत बढ़कर 1.63 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
इस साल अप्रैल में सबसे ज्यादा कलेक्शन
देश में GST लागू किए जाने के बाद इस साल अप्रैल 2024 में सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन किया गया था, जो कि 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा था. ऐसा पहली बार था जबकि GST Collection 2 लाख करोड़ रुपये के पार निकला था.
2017 में लागू किया गया था GST
पुरानी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की जगह पहली जुलाई 2017 को देश भर में वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया गया था. इसे देश में आजादी के बाद से सबसे बड़ा टैक्स सुधार माना जाता है. केंद्र सरकार के मुताबिक, आज से 7 साल पहले लागू जीएसटी ने देश के लोगों पर टैक्स का बोझ कम करने में मदद की है. सरकार ने हाल ही में जीएसटी को लेकर एक ऑफर स्कीम की शुरुआत की है.
21 दिसंबर को होनी है जीएसटी काउंसिल की बैठक
बता दें कि जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Counsil Meet) इसी महीने प्रस्तावित है. ये काउंसिल की 55वीं बैठक होगी, जो 21 दिसंबर 2024 को राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने और बड़े फैसले होने की उम्मीद जताई जा रही है.