scorecardresearch
 

राज्यों के दबाव के बीच केंद्र के लिए अच्छी खबर, अक्टूबर में GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार

अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन में शानदार इजाफा हुआ है. फरवरी के बाद पहली बार अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया है.

Advertisement
X
जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ के पार
जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ के पार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्टूबर में GST कलेक्शन 1.05 लाख करोड़
  • फरवरी- 2020 में GST कलेक्शन 1,05,366 करोड़ रुपये था
  • फरवरी के बाद 1 लाख करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन

कोरोना संकट के बीच आर्थिक गतिविधियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं, जिससे अब सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं. अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन में शानदार इजाफा हुआ है. फरवरी के बाद पहली बार अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया है.

Advertisement

जीएसटी कलेक्शन में तेज उछाल
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में माल और सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले फरवरी- 2020 में जीएसटी कलेक्शन 1,05,366 करोड़ रुपये रहा था. जबकि पिछले महीने यानी सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 95480 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि अभी भी सरकार का जीएसटी कलेक्शन उसके निर्धारित लक्ष्य से बहुत पीछे है. 

देखें: आजतक LIVE TV

दरअसल, मार्च में जीएसटी कलेक्शन 97,597 करोड़ रुपये रहा था. उसके बाद कोरोना संकट की वजह से लगातार जीएसटी कलेक्शन घटा है. अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 86,449 करोड़ रुपये रहा था. जुलाई में यह कलेक्शन 87,422 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. लेकिन अब सुधार देखने को मिल रहा है.  

जीएसटी कलेक्शन में उछाल केंद्र सरकार के लिए बेहद अच्छी खबर है. क्योंकि सरकार राज्यों की 2.35 लाख रुपये की जीएसटी भरपाई के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये का लोन लेने जा रही है. पिछले महीने केंद्र सरकार ने 16 राज्यों एवं दो केंद्र शासित प्रदेशों को जीएसटी क्षतिपूर्ति की पहली किस्त के रूप में कर्ज लेकर 6,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement