सोने और चांदी समेत कई वस्तुओं पर माल एवं सेवाकर (GST) की स्लैब में बदलाव को लेकर एक अहम बैठक शनिवार को होने जा रही है. इसके लिए एक मंत्री समूह बनाया गया है, जो जीएसटी को सरल बनाने के कई उपायों पर विचार करेगा.
27 नवंबर को मंत्री समूह की बैठक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में बना मंत्री समूह 27 नवंबर को बैठक करेगा. इस बैठक का मकसद GST के स्लैब स्ट्रक्चर में बदलाव के साथ-साथ कुछ वस्तुओं पर जीएसटी कर की दर को भी तर्कसंगत बनाने के विकल्पों पर विमर्श करना है.
बढ़ेगा सोने-चांदी पर टैक्स?
बैठक में सोने और चांदी पर जीएसटी की दर बढ़ाने के मुद्दे पर भी विचार होने की उम्मीद है. अभी सोने और चांदी पर 3% की दर से जीएसटी लगता है जिसे बढ़ाकर 5% किए जाने को लेकर मंत्री समूह की बैठक में विचार किया जा सकता है. इस बैठक की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान कई मुद्दों पर आधिकारिक तौर पर बातचीत की जानी है.
12-18 प्रतिशत की स्लैब होगी एक?
बैठक के दौरान जीएसटी की मौजूदा 12% और 18% की टैक्स स्लैब को एक करने के प्रस्ताव पर भी विचार हो सकता है. मंत्री समूह की सिफारिशों को बाद में अंतिम निर्णय के लिए जीएसटी परिषद के पास भेजा जाएगा. जीएसटी परिषद (GST Council) की दिसंबर में बैठक होने की संभावना है. जीएसटी परिषद की बैठक जीएसटी राजस्व संग्रह बढ़ाने के तरीकों पर विचार करने के लिए होनी है. इस पर पिछले कुछ महीनों से कवायद जारी है.
ये भी पढ़ें: