scorecardresearch
 

GST मुआवजे के केंद्र के विकल्प को पंजाब ने किया खारिज, कहा- ये संवैधानिक भरोसे को तोड़ने जैसा

पंजाब सरकार ने आगे कहा है कि उन्हें लगता है कि केंद्र सरकार अपने उस वादे से मुकर रही है, जिसे कानून जैसी शक्ति प्राप्त है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार को अनुच्छेद 293 के तहत कर्ज लेने का अधिकार देना किसी भी हालत में मुआवजा नहीं है.

Advertisement
X
GST काउंसिल की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फोटो-पीटीआई)
GST काउंसिल की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वित्त मंत्री के प्रस्ताव से सहमत नहीं केंद्र
  • जीएसटी मुआवजे पर हो रहा है टकराव
  • केंद्र ने राज्यों को दिया उधार लेने का विकल्प

पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने जीएसटी क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र की ओर से सुझाए गए दोनों तरीकों को खारिज कर दिया है. राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि केंद्र द्वारा सुझाए गए दोनों विकल्प 'संवैधानिक भरोसे' को तोड़ने जैसा है.

Advertisement

बता दें कि 27 अगस्त को जीएसटी काउंसिल की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों को जीएसटी से जुड़े मुआवजे के लिए दो विकल्प दिए थे. इन दो विकल्पों का यहां विस्तार से समझा जा सकता है. 

इन दोनों विकल्पों पर अब राज्यों को 7 दिनों के भीतर अपनी राय देने को कहा गया था. इस पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा है कि जब जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी तो तय हुआ था कि मुआवजा राजस्व में हुए घाटे का 100 फीसदी होगा. 

इस घाटे को 5 साल में दिया जाएगा. इस घाटे को राज्यों को भुगतान करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी. इस दौरान कहा गया था कि अगर क्षतिपूर्ति देने में कमी होती है तो फंड उधार लिया जा सकता है. 

पंजाब सरकार ने आगे कहा है कि उन्हें लगता है कि केंद्र सरकार अपने उस वादे से मुकर रही है, जिसे कानून जैसी शक्ति प्राप्त है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार को अनुच्छेद 293 के तहत कर्ज लेने का अधिकार देना किसी भी हालत में मुआवजा नहीं है. 

Advertisement

पंजाब सरकार ने कई तर्क गिनाते हुए कहा है कि जीएसटी क्षतिपूर्ति के लिए सुझाए गए दोनों विकल्प केंद्र द्वारा दिए गए संवैधानिक भरोसे को तोड़ने जैसा है और जीएसटी की यात्रा बने को ऑपरेटिव फेडरलिज्म की भावना के खिलाफ है. उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे का कोई और भी समाधार निकालने में पंजाब केंद्र का पूरा सहयोग करने के लिए तत्पर है.

इससे पहले पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा था कि हम पर केंद्र अपना निर्णय थोप रहा है. हमारा यह मानना है कि केंद्र सरकार को अपने समेकित निधि से एक-तिहाई हिस्सा देना चाहिए और बाकी हिस्सा राज्य छठे या सातवें साल में उधार ले सकते हैं.

Advertisement
Advertisement