scorecardresearch
 

अप्रैल में अब तक का सबसे अधिक GST कलेक्शन, कोरोना काल में भी लगातार 7वें महीने 1 लाख करोड़ से ज्यादा संग्रह

अप्रैल के महीने में देश कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में रहा. कई राज्यों में लॉकडाउन भी लगाना पड़ा. इन सबके बावजूद अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बना और सरकार के खाते में लगातार सातवे महीने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक आए हैं. जानें पूरी डिटेल

Advertisement
X
अप्रैल में अब तक का सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन (सांकेतिक फोटो)
अप्रैल में अब तक का सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अप्रैल में मार्च के मुकाबले 14% अधिक कलेक्शन
  • IGST श्रेणी में सरकार ने कमाए 68,481 करोड़ रुपये
  • GST पर सेस ने भी भरी सरकार की झोली

अप्रैल के महीने में देश कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में रहा. कई राज्यों में लॉकडाउन भी लगाना पड़ा. इन सबके बावजूद अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बना और सरकार के खाते में लगातार सातवें महीने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक आए हैं. जानें पूरी डिटेल

Advertisement

अब तक का सबसे ऊंचा कलेक्शन
अप्रैल 2021 में सरकार का ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,41,384 करोड़ रुपये रहा. ये देश में अब तक का किसी एक महीने में होने वाला सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन है. इसने मार्च 2021 के 1.24 लाख करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

केन्द्र और राज्य सरकारों की झोली में आए इतने रुपये
जीएसटी कलेक्शन के तीन हिस्से होते हैं. पहला केन्द्रीय जीएसटी (CGST), दूसरा राज्य जीएसटी (SGST) और तीसरा इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST) होता है. अप्रैल में CGST का कलेक्शन 27,837 करोड़ रुपये रहा. वहीं SGST कलेक्शन 35,621 करोड़ रुपये रहा.

IGST में आए 68,481 करोड़ रुपये
दो राज्यों के बीच होने वाले व्यापार पर IGST वसूला जाता है. अप्रैल में सरकार का IGST कलेक्शन 68,481 करोड़ रुपये रहा है. इसमें वस्तुओं के आयात पर लगने वाले शुल्क के 29,599 करोड़ रुपये शामिल हैं.

Advertisement

उपकर से भी कमाए 9,445 करोड़ रुपये
इसके अलावा जीएसटी व्यवस्था के तहत सरकार लक्जरी आइटम्स पर जीएसटी की ऊंची दर के साथ-साथ उपकर (सेस) भी वसूलती है.  सेस के तौर पर अप्रैल में सरकार ने 9,445 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसमें आयात पर वसूले गए शुल्क के 981 करोड़ रुपये शामिल हैं.

मार्च के कलेक्शन से 14% अधिक
वित्त मंत्रालय की खबर के मुताबिक अप्रैल का जीएसटी कलेक्शन पिछले छह महीने से जारी जीएसटी संग्रह में सुधार को दिखाता है. यह मार्च के कलेक्शन से 14% अधिक है. वहीं ये लगातार 7वां महीना है जब सरकार का मासिक जीएसटी संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है.

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement