scorecardresearch
 

अब Mukesh Ambani ने खरीदी गुजरात की ये कंपनी, ब्यूटी सेगमेंट में है बड़ा नाम

Mukesh Ambani New Deal : अरविंद फैशन की ओर से शेयर बाजार को बताया गया कि कंपनी की ब्यूटी प्रोडक्ट्स डिवीजन की पूरी हिस्सेदारी बेचने और हस्तांतरण के लिए Reliance Retail की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस ब्यूटी एंड पर्सनल केयर लिमिटेड के साथ एक करार किया गया है.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी लगातार कर रहे अपने रिटेल कारोबार का विस्तार
मुकेश अंबानी लगातार कर रहे अपने रिटेल कारोबार का विस्तार

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) रिटेल सेक्टर में अपने कारोबार का लगातार विस्तार कर रहे हैं. रिलायंस ग्रुप की कंपनी Reliance Retail एक के बाद एक कंपनियों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करती जा रही है. इस क्रम में अंबानी की झोली में एक और फैशन कंपनी शामिल होने वाली है, जिसके ब्यूटी ब्रांड डिवीजन को खरीदने के लिए डील पर मुहर लग गई है. अहमदाबाद स्थित लालभाई फैमिली की प्रमोटेड कंपनी अरविंद फैशन (Arvind Fashion) ने इस संबंध में जानकारी शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर की है. 

Advertisement

शेयर बाजार को दी समझौते की जानकारी
अरविंद फैशन की ओर से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा गया है कि कंपनी की ब्यूटी प्रोडक्ट्स डिवीजन Sephora की पूरी हिस्सेदारी बेचने और हस्तांतरण के लिए रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail) की पूर्णस्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस ब्यूटी एंड पर्सनल केयर लिमिटेड के साथ एक करार किया गया है. इस समझौते की जानकारी शेयर करते हुए फैशन कंपनी ने कहा है कि इस डील की  सबी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अरविंद ब्यूटी ब्रांड्स रिटेल उसकी सहायक कंपनी नहीं रहेगी. 

99 करोड़ रुपये में पूरी होगी डील 
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की ओर से फाइलिंग इस डील की रकम का खुलासा भी किया गया है. अरविंद फैशन के मुताबिक, कंपनी के ब्यूटी प्रोडक्ट डिवीजन की पूरी इक्विटी हिस्सेदारी की खरीदारी मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल द्वारा 99.02 करोड़ रुपये या 11.89 मिलियन डॉलर में की जाएगी. वित्त वर्ष 2022-23 में अरविंद ब्यूटी ब्रांड्स रिटेल का कारोबार 336.70 करोड़ रुपये था. अरविंद फैशन के एकीकृत राजस्व में ब्यूटी सेगमेंट के बिजनेस का योगदान 7.60 फीसदी रहा.

Advertisement

खरीदारी की खबर से उछले शेयर
शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 282.88 अंक की तेजी लेते हुए 64,363.78 के लेवल पर, जबकि एनएसई का निफ्टी (Nifty) 97.35 अंक चढ़कर 19,230.60 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में तेजी के बीच आई मुकेश अंबानी की रिलायंस के साथ इस डील की खबर का असर अरविंद फैशन के शेयरों पर भी दिखाई दिया और ये तूफानी रफ्तार से भागे. दिन के कारोबार के दौरान Arvind Fashion Share करीब 10 फीसदी तक उछलकर 362.20 रुपये पर पहुंच गए थे. हालांकि, कारोबार खत्म होते-होते इसमें गिरावट आई, इसके बावजूद ये 5.85 फीसदी की बढ़त के साथ 344 रुपये पर क्लोज हुए. 

ईशा अंबानी के नेतृत्व में बढ़ा रिलायंस रिटेल का कारोबार 
गौरतलब है कि Mukesh Ambani की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर हैं और उनके नेतृत्व में कंपनी का कारोबार लगातार बढ़ रहा है. एक के बाद एक डील से Reliance Retail का पोर्टफोलियो और मजबूत होता जा रहा है. अरविंद फैशन के साथ हुई हालिया डील से पहले हाल ही में रिलायंस रिटेल ने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की कंपनी एड-अ-मम्मा में 51 फीसदी की बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement