scorecardresearch
 

अब IPO देने लगा झटका! आज इन तीन कंपनियों की हुई लिस्टिंग... निवेशक मायूस!

शेयर बाजार में आज तीन आईपीओ की एंट्री हुई है. तीनों आईपीओ ने निवेशकों को काफी निराश किया है. उम्‍मीद के मुताबिक इन आईपीओ की लिस्‍टिंग नहीं हुई है. किसी ने 1 फीसदी तो कोई 0 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ.

Advertisement
X
इन IPO की न‍िराशाजनक शुरुआत
इन IPO की न‍िराशाजनक शुरुआत

शेयर बाजार में आज तीन और आईपीओ की एंट्री हुई है. अपने डेब्‍यू पर इन आईपीओ ने निवेशकों को निराश किया. उम्‍मीद की जा रही थी कि ये कंपनियां निवेशकों को अच्‍छा मुनाफा करा सकती हैं, लेकिन इसमें से दो कंप‍नियों ने निवेशकों को कोई खास मुनाफा नहीं दिया है. आज हैप्पी फोर्जिंग (Happy Forgings), क्रेडो ब्रांड्स और आरबीजेड ज्‍वेलर्स के शेयरों की लिस्‍टिंग हुई है. 

Advertisement

हैप्पी फोर्जिंग आईपीओ
तीन में से हैप्पी फोर्जिंग (Happy Forgings) ने निवेशकों को सबसे अच्‍छा प्रीमियम दिया है. हैपी फोर्जिंग के शेयर (Happy Forgings Share) 1,001.25 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुए, जो 18 फीसदी का प्रीमियम है. इस IPO का इश्‍यू प्राइस 850 रुपये प्रति शेयर था. हालांकि खबर लिखे जाने तक ये 22 फीसदी की उछाल पर था. हैप्पी फोर्जिंग्स की लिस्टिंग उम्मीद से कम रही है. इस IPO का लॉट साइज 17 शेयरों का था, जो 19 से 21 दिसंबर के बीच खुला था. इस IPO को कुल 82.04 गुना सब्सक्राइब किया गया था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 1,008.59 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर में तेजी देखी जा रही है. दोपहर 1 बजे शेयर 1040 रुपये के आसपास पहुंच गया. बता दें, लिस्टिंग से ठीक दो दिन पहले तक इस आईपीओ का GMP शानदार 50% फीसदी तक दिख रहा था. लेकिन बुधवार को IPO ने सिर्फ 17 फीसदी गेन के साथ बाजार में दस्तक दी.

Advertisement

क्रेडो ब्रांड्स शेयर लिस्टिंग 
वहीं क्रेडो ब्रांड्स के शेयर (Credo Brands Share) ने स्‍टॉक मार्केट में धीमी शुरुआत की. क्रेडो ब्रांड्स के शेयर 280 रुपये प्राइस बैंड के मुकाबले 0.84 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 282.35 रुपये पर शुरुआत की. BSE पर यह शेयर 0.71 प्रतिशत प्रीमियम पर 282 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. इसके शेयरों की लिस्‍टिंग ग्रे मार्केट की उम्‍मीदों के विपरीत रही है. हालांकि लिस्‍टिंग के बाद इसके शेयरों में तेजी देखी गई. इसके IPO का लॉट साइज 53 शेयरों का था और प्राइस बैंड 266-280 रुपये प्रति शेयर रहा. इसे  51.85 गुना सब्सक्राइब किया गया था. 

आरबीजेड ज्वेलर्स लिमिटेड आईपीओ 
इसके अलावा RBZ ज्वेलर्स लिमिटेड के शेयरों (RBZ Jewellers Shares) ने निवेशकों को सबसे ज्‍यादा निराश किया. सोने का कारोबार करने वाली कंपनी ने BSE पर फ्लैट शुरुआत की. यानी यह अपने इश्‍यू प्राइस 100 रुपये प्रति शेयर के बराबर ही लिस्‍ट हुआ. RBZ के शेयरों का लॉट साइज 150 का था. यह आईपीओ 19 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था. इसे 16.86 गुना सब्सक्राइब किया गया था और कंपनी ने आईपीओ से 100 करोड़ रुपये जुटाए थे. 

क्‍या गिर रहा आईपीओ का मार्केट? 
साल 2023 के दौरान कई कंपनियों ने आईपीओ पेश किया. टाटा टेक से लेकर आज हैप्‍पी फोर्जिंग तक के शेयर स्‍टॉक मार्केट में एंटर कर चुके हैं. बहुत से आईपीओ ने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से कंपनियों के आईपीओ उम्‍मीद के मुताबिक प्रीमियम नहीं दे रहे हैं. कई कंपनियों के शेयर डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुए हैं, जबकि कुछ उम्‍मीद से बहुत कम प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए हैं.  

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)  

Live TV

Advertisement
Advertisement