scorecardresearch
 

पहले दिन ही धमाका... ₹48 से 147 रुपये पर पहुंचा भाव, एक झटके में निवेशकों ने कमाए 3 लाख!

पहले दिन ही हरिओम आटा के शेयरों ने निवेशकों को 3 गुना से ज्‍यादा का रिटर्न दिया. 16 मई 2024 को कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. जो मई की 21 तारीख तक खुला रहा.

Advertisement
X
Hariom Atta Share
Hariom Atta Share

शेयर बाजार में एक और कंपनी लिस्‍ट हो चुकी है, जिसने लिस्‍ट होते ही धमाल मचा दिया. कंपनी ने पहले दिन ही निवेशकों को जबरदस्‍त मुनाफा कराया है. हरिओम आटा के नाम से फेमस कंपनी एचओएसी फूड्स इंडिया लिमिटेड (HOAC Foods India Limited) के शेयर आज 206 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए. कंपनी के शेयर 147 रुपये पर लिस्‍ट हुए हैं, जबकि इसका प्राइस बैंड 48 रुपये प्रति शेयर था. 

Advertisement

पहले दिन ही हरिओम आटा के शेयरों ने निवेशकों को 3 गुना से ज्‍यादा का रिटर्न दिया. 16 मई 2024 को कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. जो मई की 21 तारीख तक खुला रहा. आईपीओ में एचओएसी फूड्स शेयर की कीमत 48 रुपये थी. 

निवेशकों की बम्‍पर कमाई! 
जब इसका आईपीओ आया था तो रिटेल निवेशकों को इसके एक लॉट खरीदने थे, जो 3000 शेयरों का था. ऐसे में रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को ₹144,000 रुपये लगाने थे. जिन निवेशकों को इसका एक लॉट मिला होगा, उसकी कमाई 296,640 रुपये हो चुकी होगी और कुल निवेश 4 लाख 40 हजार 640 रुपये हो गए होंगे. 

लिस्टिंग के बाद शेयरों में गिरावट 
एचओएसी फूड्स इंडिया लिमिटेड के शेयर में लिस्टिंग के बाद गिरावट आई. कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत गिर गए. शेयर की कीमत 147 रुपये से गिरकर 139.65 रुपये हो गई. इस कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं. 

Advertisement

क्‍या करती है कंपनी? 
हरिओम के नाम से भारतीय बाजार में खुद को स्थापित करने वाली ये कंपनी आटा, दाल, सरसों का तेल और मसाले के साथ कई और तरह के फूड प्रोडक्‍ट बनाती और बेचती है. एचओएसी फूड्स (HOAC Foods India) में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी आईपीओ में लिस्टिंग होने से पहले 99.99 प्रतिशत थी, जो कि लिस्टिंग के बाद कम होकर  69.95 पर आ गई है. देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में  एचओएसी फूड्स एक्सक्लूसिव ब्रांड ने अपने आउटलेट्स बना रखे हैं जिसके माध्यम से वो आपने प्रोडक्ट्स बेचती है.

निवेशकों को मिला था जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स 
आईपीओ को निवेशकों का जबदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला था. इसे कुल 2,013.64    गुना सब्‍सक्राइब किया गया था. रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने  इसे 2556.46 गुना सब्‍सक्राइब किया था. जबकि अन्‍य निवेशकों ने 1,432.60 गुना सब्‍सक्राइब किया था. 

(नोट- किसी भी आईपीओ में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement