scorecardresearch
 

Paytm: 'हिंदी मीडियम वाला टीचर का बेटा' लाया देश का सबसे बड़ा IPO, हर्ष गोयनका ने कही ये बात

Paytm का IPO आने पर इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा की हर तरफ तारीफ हो रही है. दिग्गज उद्योगपति हर्ष गोयनका ने ट्वीट कर विजय शेखर शर्मा की तारीफ की है. Zomato ने भी Paytm को अनोखे अंदाज में शुभकामना दी है.

Advertisement
X
Paytm फाउंडर की हर तरफ से तारीफ (फाइल फोटो)
Paytm फाउंडर की हर तरफ से तारीफ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Paytm इन दिनों काफी चर्चा में
  • विजय शेखर शर्मा हैं फाउंडर

हिंदी मीडियम में पढ़ा हुआ एक टीचर का बेटा आज देश का सबसे बड़ा आरंभ‍िक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लेकर आया है. इनकी हर तरफ तारीफ हो रही है.

Advertisement

बात हो रही है Paytm और उसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा की. आज उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है. दिग्गज उद्योगपति हर्ष गोयनका ने भी ट्वीट कर विजय शेखर शर्मा की तारीफ की है. 

गौरतलब है कि शेयर बाजार से पैसा जुटाने के लिए Paytm आईपीओ लेकर आया है, जिसको छोटे निवेशक काफी पसंद कर रहे हैं. डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm को चलाने वाली फिनटेक स्टार्टअप कंपनी One97 Communications Ltd का आईपीओ 8 नवंबर को निवेश के लिए खुला है और 10 नवंबर को बंद होगा.

इसमें करीब 18,300 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है जिससे यह देश के शेयर बाजार के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हो सकता है. Paytm की स्थापना विजय शेखर शर्मा ने की थी. यूपी के अलीगढ़ जिले के एक छोटे से गांव के मूल निवासी और एक स्कूल टीचर के बेटे शर्मा आज फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं. 

Advertisement

क्या कहा हर्ष गोयनका ने 

RPG Enterprises के मुख‍िया हर्ष गोयनका ने Paytm के फाउंडर एवं सीईओ विजय शेखर शर्मा को शुभकामनाएं दी हैं. गोयनका ने कहा कि आज के भारत में कुछ बड़ा करने के लिए फैमिली बैकग्राउंड होना या अच्छी अंग्रेजी जानना जरूरी नहीं है. 

हर्ष गोयनका ने शर्मा के युवा अवस्था के फोटो के साथ ट्वीट कर कहा, 'नए भारत में समृद्ध होने के लिए आपको फैमिली बैकग्राउंड, अच्छी अंग्रेजी जानना जरूरी नहीं है, आपके पास सपने,दृढ़ निश्चय और कठोर मेहनत करने की क्षमता होनी चाहिए. एक छोटे शहर से और हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़कर आने वाला एक टीचर का बेटा हमारे इतिहास का सबसे बड़ा IPO लेकर आया है.' 

Zomato का तारीफ का अनोखा अंदाज 

पेटीएम को हर तरफ से तारीफ मिल रही है. ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर जौमटो ने (Zomato) ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर पेटीएम को अनोखे अंदाज में शुभकामना दी है. जोमैटो ने कहा, 'डियर पेटीएम, आपको आज के लिए बहुत शुभकामनाएं! आपको यदि शुभ के लिए दही शक्कर, तनाव दूर करने के लिए आइसक्रीम और सेलिब्रेशन के लिए कुछ मिठाइयों की जरूरत है तो हम मौजूद हैं!' 

Advertisement
Advertisement