हिंदी मीडियम में पढ़ा हुआ एक टीचर का बेटा आज देश का सबसे बड़ा आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लेकर आया है. इनकी हर तरफ तारीफ हो रही है.
बात हो रही है Paytm और उसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा की. आज उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है. दिग्गज उद्योगपति हर्ष गोयनका ने भी ट्वीट कर विजय शेखर शर्मा की तारीफ की है.
गौरतलब है कि शेयर बाजार से पैसा जुटाने के लिए Paytm आईपीओ लेकर आया है, जिसको छोटे निवेशक काफी पसंद कर रहे हैं. डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm को चलाने वाली फिनटेक स्टार्टअप कंपनी One97 Communications Ltd का आईपीओ 8 नवंबर को निवेश के लिए खुला है और 10 नवंबर को बंद होगा.
इसमें करीब 18,300 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है जिससे यह देश के शेयर बाजार के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हो सकता है. Paytm की स्थापना विजय शेखर शर्मा ने की थी. यूपी के अलीगढ़ जिले के एक छोटे से गांव के मूल निवासी और एक स्कूल टीचर के बेटे शर्मा आज फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं.
क्या कहा हर्ष गोयनका ने
RPG Enterprises के मुखिया हर्ष गोयनका ने Paytm के फाउंडर एवं सीईओ विजय शेखर शर्मा को शुभकामनाएं दी हैं. गोयनका ने कहा कि आज के भारत में कुछ बड़ा करने के लिए फैमिली बैकग्राउंड होना या अच्छी अंग्रेजी जानना जरूरी नहीं है.
हर्ष गोयनका ने शर्मा के युवा अवस्था के फोटो के साथ ट्वीट कर कहा, 'नए भारत में समृद्ध होने के लिए आपको फैमिली बैकग्राउंड, अच्छी अंग्रेजी जानना जरूरी नहीं है, आपके पास सपने,दृढ़ निश्चय और कठोर मेहनत करने की क्षमता होनी चाहिए. एक छोटे शहर से और हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़कर आने वाला एक टीचर का बेटा हमारे इतिहास का सबसे बड़ा IPO लेकर आया है.'
To prosper in the new India , you don’t need family background, knowledge of great English or money- you need to dream, persevere and work hard.
A teacher’s son, from a small city, from a Hindi medium school is doing the biggest IPO in our history. All luck @vijayshekhar pic.twitter.com/fJYI7TW3lY
— Harsh Goenka (@hvgoenka) November 9, 2021
Zomato का तारीफ का अनोखा अंदाज
पेटीएम को हर तरफ से तारीफ मिल रही है. ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर जौमटो ने (Zomato) ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर पेटीएम को अनोखे अंदाज में शुभकामना दी है. जोमैटो ने कहा, 'डियर पेटीएम, आपको आज के लिए बहुत शुभकामनाएं! आपको यदि शुभ के लिए दही शक्कर, तनाव दूर करने के लिए आइसक्रीम और सेलिब्रेशन के लिए कुछ मिठाइयों की जरूरत है तो हम मौजूद हैं!'
dear @paytm, wishing you the best of luck for today!
if you need some dahi shakkar for good luck, ice cream for the stress, or some sweets for celebrations (wink wink) we are right here! 🤗
— zomato (@zomato) November 8, 2021
इसे भी पढ़ें:
- Paytm के वैल्युएशन पर सवाल! देश के सबसे बड़े IPO में क्या करना चाहिए निवेश? एक्सपर्ट से जानें
- KFC और Pizza Hut आउटलेट चलाने वाली कंपनी Sapphire Foods का IPO निवेश के लिए खुला