scorecardresearch
 

देखा है ऐसा Auto Rickshaw? हर्ष गोयनका मांग रहे कैप्शन, अब तक मिले ये मजेदार जवाब

सिएट टायर के मालिक हर्ष गोयनका की इस तस्वीर पर सिंगर अदनान सामी से लेकर कई और लोगों ने बेहद मजेदार कंमेंट किए हैं. आप होते तो क्या कहते इसे...?

Advertisement
X
हर्ष गोयनका ने पोस्ट की ये तस्वीर
हर्ष गोयनका ने पोस्ट की ये तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अदनान सामी ने भी किया कमेंट
  • एकनाथ शिंदे से भी जोड़ा लोगों ने

सिएट टायर (Ceat Tyre) बनाने वाली कंपनी आरपीजी ग्रुप (RPG Group) के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अनोखी तस्वीरें डालते रहते हैं. इस बार उन्होंने एक ऑटोरिक्शा की फोटो शेयर की है और लोग इस पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे सुपर प्राइवेट ऑटो (Super Private Auto) बता रहा है तो कोई कुछ और तो कुछ लोगों ने इसे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से जोड़कर भी कमेंट किए हैं, क्योंकि एक समय में वो भी ऑटोरिक्शा चलाते थे. वहीं सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) ने भी गोयनका की इस पोस्ट पर कमेंट पोस्ट किया है. आइए जानते हैं लोग क्या कह रहे हैं इस ऑटो रिक्शा को लेकर...

Advertisement

अदनान सामी बोले 'परदे में रहने दो'
सिंगर अदनान सामी ने इस ऑटोरिक्शा की तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा- परदे में रहने दो, परदा ना उठाओ! इस पर हर्ष गोयनका ने भी लाफिंग स्माइली भेजते हुए उन्हें रिप्लाई किया है.

अदनान समी का कमेंट
अदनान समी का कमेंट

जाने-माने इकोनॉमिस्ट सुशील केडिया ने भी इस फोटो पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा-हम्म तुम्म एक ऑटो में बैठ जायँ, फिर भी बारिश नहीं आ पाए!

सुशील केडिया की पोस्ट
सुशील केडिया की पोस्ट

ये है सुपर प्राइवेट ऑटो
इस तस्वीर पर कई यूजर ने भी अपने मजेदार जवाब दिए हैं. इसमें राना बोस नाम के यूजर ने इसे Cover Drive (क्रिकेट से आया शब्द) कहा, तो एक यूजर विवेक जोशी ने इस ऑटोरिक्शा को कई तरह से एक्सप्लेन किया. उन्होंने लिखा-तीन तरह के ऑटो होते हैं, पहला ऑटो-जिसमें दो अंजान लोग सफर करते हैं. दूसरा- प्राइवेट ऑटो-जिसमें दो जान-पहचान वाले लोग सफर करते हैं. तीसरा-सुपर प्राइवेट ऑटो-जिसमें दो यात्री साथ सफर करते हैं, लेकिन दोनों को हाई लेवल की प्राइवेसी चाहिए होती है.

Advertisement
ये है सुपर प्राइवेसी ऑटो
ये है सुपर प्राइवेसी ऑटो
क्रिकेट वाली कवर ड्राइव नहीं
क्रिकेट वाली कवर ड्राइव नहीं

इसी तरह एक यूजर ने इसे एकनाथ शिंदे से जोड़ते हुए कमेंट किया-परदा निकला तो, ऑटोवाला सीएम बन गया. जबकि एक यूजर ने इसके लिए Oyo On Wheels का कैप्शन दिया है. वैसे अगर आप होते तो क्या कैप्शन देते इस तस्वीर को....

एकनाथ शिंदे को लेकर की गई पोस्ट
एकनाथ शिंदे को लेकर की गई पोस्ट
ये है Oyo ऑन-व्प्हील
ये है Oyo ऑन-व्प्हील

 

Advertisement
Advertisement