अपना स्टॉर्टअप (Startup) शुरू करना और इन्वेस्टर्स (Investors) से वैल्यूएशन (Valution) पाना कभी भी आसान नहीं होता. ज्यादा फंडिंग (Funding) और वैल्यूएशन पाने के चक्कर में स्टार्टअप फाउंडर अक्सर कुछ गलतियां कर देते हैं. आरपीजी एंटरप्राइजेज (RPG Enterprises) के बॉस हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने ऐसे लोगों के लिए बड़े काम की हिदायत दी है. उन्होंने एक हालिया Tweet में बताया है कि स्टार्टअप फाउंडर्स को किन 10 गलतियों से बचना चाहिए.
स्टार्टअप फाउंडर्स करते हैं ये गलतियां
गोयनका ने एक ग्राफ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है...'टॉप10 स्टार्टअप मिस्टेक्स (Top10 Startup Mistakes)...'. गोयनका ने जो ग्राफ शेयर किया है, उसके अनुसार स्टार्टअप्स की सबसे बड़ी गलती ऐसा प्रॉडक्ट बनाना है, जिसे कोई लेना नहीं चाहता. इसके अलावा गलत हायरिंग, फोकस की कमी, सेल्स व मार्केटिंग कर पाने में फेल होना, सही को-फाउंडर्स का न होना, कस्टमर के बजाय इन्वेस्टर्स के पीछे भागना, यह आश्वस्त नहीं करना कि फाउंडर्स के पास पर्याप्त पैसे हैं, बहुत ज्यादा पैसे खर्च करना, मदद मांगने से कतराना और सोशल मीडिया को इग्नोर करना जैसी गलतियां भी शामिल हैं.
इन भारतीय स्टार्टअप्स को मिली पहचान
गोयनका का यह पोस्ट ऐसे समय आया है, जब भारत के कुछ स्टार्टअप्स ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की टेक्नोलॉजी पायोनिअर्स कम्यूनिटी में जगह बनाने में सफलता प्राप्त की है. इन स्टार्टअप्स में ब्लू कॉलर वर्कर्स के लिए फुल स्टैक लेबर मार्केटप्लेस Vahan, दुनिया का पहला ओपन-मार्केट फ्रेट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म Pandocorp, प्लांट प्रोटीन बेस्ड इनग्रेडिएंट इनोवेटर Proeon, एशिया का पहला सर्कुलर इकोनॉमी मार्केटप्लेस Recykal और टेक-ड्रिवेन फाइनेंशियल इन्क्लूजन प्लेटफॉर्म स्मार्टक्वॉइन फाइनेंशियल्स शामिल हैं.
जानें इन स्टार्टअप्स के काम
टेक कंपनी Vahan अभी Zomato, Uber, Swiggy, Shadowfax जैसी कंपनियों को हायरिंग में मदद कर रही है. इसे माधव कृष्णा ने 2016 में स्थापित किया था. पैंडोकॉर्प की स्थापना नितिन जयकृष्णन ने की थी. यह स्टार्टअप कंपनी तेजी से बढ़ते बिजनेस के लिए ऑल-इन-वन फ्रेट ऑटोमेशन की सुविधा देती है. Recykal कंपनी को अभय देशपांडे ने शुरू किया था.