भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. सुनक के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद से ही भारत में जश्न का माहौल देखने को मिला. न्यूज चैनलों से लेकर सोशल मीडिया तक पर ऋषि सुनक छाए रहे. उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) आजादी के समय के एक बयान को याद कर ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम बनने पर गदगद नजर आए. लेकिन मजेदार ट्वीट आरपीजी एंटरप्राइज के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) के ट्विटर हैंडल से आया. उन्होंने कोहिनूर को वापस भारत लाने का प्लान बताया है.
आशिष नेहरा को बनाएं पीएम
हर्ष गोयनका ने एक ट्वीट कर लिखा कि कोहिनूर को वापस पाने के लिए मेरे दोस्त का आइडिया.
1. ऋषि सुनक को भारत आमंत्रित करें.
2. जब वो अपने ससुराल जाने के लिए बेंगलुरु के ट्रैफिक में फंस जाए तो उनका अपहरण कर लें.
3. इसके बजाय आशीष नेहरा को यूके पीएम के रूप में भेजें. इसका एहसास किसी को नहीं होगा.
4. नेहरा से कहा जाएगा कि कोहिनूर लौटाने के लिए बिल पास करें.
गोयनका ने अपने एक ट्वीट से ब्रिटेन की राजनीति से लेकर बेंगलुरु के ट्रैफिक पर तंज कसा और सोशल मीडिया पर ऋषि सुनक से आशीष नेहरा की हो रही तुलना पर चुटकी ली.
आनंद महिंद्रा को याद आया चर्चिल का बयान
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा था- '1947 में भारत की स्वतंत्रता समय विंस्टन चर्चिल ने कथित तौर पर कहा था, सभी भारतीय नेता निम्न क्षमता वाले होंगे. आज अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के दौरान हम भारतीय मूल के एक व्यक्ति को यूके के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेते हुए देखने को तैयार हैं. जिन्दगी गुलजार है.' विंस्टन चर्चिल ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री थे.
सुनका का भारतीय कनेक्शन
ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में हुआ था. ऋषि के पिता डॉक्टर और मां एक दवाखाना चलाती थीं. ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था, जबकि ऋषि सुनक के पिता का जन्म केन्या तो उनकी मां का जन्म तंजानिया में हुआ था.
एक्शन में ऋषि सुनक
प्रधानमंत्री बनते ही ऋषि सुनक ने कैबिनेट में बड़े बदलाव कर दिए हैं. पीएम बनते ही सुनक ने कहा कि मैं जिस सरकार का नेतृत्व करूंगा, उसके हर स्तर पर ईमानदारी, व्यावसायिकता और जवाबदेही होगी और मैं दिन-रात काम करूंगा. मैं आपसे हमारी समस्याओं को ठीक करने में मदद करने का अवसर मांग रहा हूं.