scorecardresearch
 

ऐसे चलता था भोले बाबा का असली खेल... दान नहीं, फिर भी शहर-दर-शहर आलीशान आश्रम, 100 करोड़ का साम्राज्य!

'भोले बाबा' यानी सूरज पाल जाटव के देशभर में करीब 24 आश्रम होने का पता चला है. उसके आश्रमों के पास 100 करोड से ज्यादा की जमीन है. लग्जरी कारों का बड़ा काफिला बाबा के पास है, उसके काफिले में 25 से 30 गाड़ियां हर वक्त होती थीं.  बाबा खुद फॉर्च्यूनर से चलते हैं.

Advertisement
X
Baba Suraj Pal Property
Baba Suraj Pal Property

भक्त कहते हैं 'भोले बाबा' एक रुपया भी नहीं लेते थे, फिर कैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बाबा का आलीशान आश्रम खड़ा हो गया. आज हर कोई जानता चाहता है कि बाबा का साम्राज्य कितना बड़ा है? शुरुआती जानकारी में करीब 100 करोड़ रुपये के साम्राज्य होने की बात सामने आ रही है. आइए जानते हैं कि सूरज पाल जाटव के किस-किस शहर में आश्रम है, उसे कैसे खड़ा किया गया और बाबा की कमाई का क्या असली जरिया था?

Advertisement

दरअसल, कहने का बाबा, जिसके भक्तों का एक ही मूल मंत्र था कि पूरे देश दुनिया नहीं... बल्कि पूरे ब्रह्मांड में बाबा नारायण साकार हरि की जय जयकार हो. लेकिन बाबा सूरज पाल जाटव ने इन्हीं भक्तों के भरोसे करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर दिया. वो भी इतनी शातिर तरीके से कभी सरकार या प्रशासन की निगाहों में आए तो कानूनी लिहाज से उसका बाल बांका नहीं हो पाए. 

भक्तों की आस्था और विश्वास के बूते बाबा सूरज पाल ने अपना धंधा फैला रखा था. बाबा कोई दान नहीं लेता था, लेकिन उसने शातिर तरीके से ट्रस्ट बनाए और उनके नाम से जायदाद खरीदी. देशभर में करीब 24 आश्रम होने का पता चला है. आश्रमों के पास 100 करोड रुपये से ज्यादा की जमीन है. लग्जरी कारों का बड़ा काफिला बाबा के पास है, काफिले में 25 से 30 गाड़ियां हर वक्त होती थीं.  बाबा खुद फॉर्च्यूनर से चलते हैं. खुद के नाम संपत्ति नहीं खरीदकर वो स्थानीय लोगों को ट्रस्टी बनाता था. 

Advertisement

ट्रस्ट की आड़ में आलीशान आश्रम
बता दें, औलाद नहीं होने की वजह से सूरज पाल सिंह जाटव ने 24 मई 2023 को अपनी सारी संपत्ति नारायण विश्व हरि ट्रस्ट के नाम कर दी थी, और इस ट्रस्ट को सेवादार चलाते हैं, जो बाबा के सबसे भरोसे होते, उसे सेवादार नियुक्त किया जाता था. सेवादार बनने के लिए एक औपचारिक आवेदन प्रक्रिया होती है, जिसके बाद सिलेक्शन किया जाता है. फिर उन्हें पेमेंट, भोजन और आश्रम में ही रहने की सुविधा मिलती है.

सूरज पाल उर्फ भोले बाबा ने खुद को दान लेने से अलग रखा. लेकिन सामान्य परिवार से आने वाले इस सिपाही ने ट्रस्ट बना दिए. मैनपुरी आश्रम में एक बोर्ड लगा हुआ है कि जिसमें दानदाताओं के बारे में जानकारी दी गई है. जिसमें 10 हजार रुपये से लेकर ढाई लाख रुपये तक का दान देने वाले दानकर्ताओं का जिक्र है. इस प्रकार बाबा खुद दान न लेकर ट्रस्ट के जरिए दान लेने की बात पुख्ता होती है, यहां पर 200 लोगों के दान देने की बात है.

मैनपुरी में भोले बाबा का आलीशान आश्रम है. यहां पर 6 कमरे भोले बाबा और उसकी पत्नी के लिए रिजर्व हैं.  मैनपुरी का बिछुआ आश्रम तीन साल पहले ही बना है. करोड़ों की लागत से ये आश्रम बना है. हालांकि ये आश्रम सीधे बाबा के नाम पर नहीं है. राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इसका निर्माण कराया गया है. 

Advertisement

राजस्थान के दौसा में आश्रम
हाथरस हादसे के बाद राजस्थान के दौसा स्थित आश्रम को कवर कर दिया गया है. अंदर की झलक तक नहीं पा सकते. यहां बाबा आता तो पूरे इलाके में उसका डर फैल जाता. उसकी प्राइवेट आर्मी लोगों के आईकार्ड चेक करके ही उनके घरों तक जाने देती. आसपास की सड़कों पर उसकी प्राइवेट आर्मी का कब्जा होता. लेकिन अब बाबा की पोल खुल रही है तो उसके खिलाफ आवाज भी उठने लगी है. दूसरे संत भी बाबा सूरज पाल को लेकर सवाल कर रहे हैं. 

आश्रम का हर राज बेपर्दा (कानपुर)
'आजतक' ने पहली बार बाबा के एक आश्रम के भीतर जाकर बाबा के हर राज को खंगाला. कानपुर का ये आश्रम किसी आलीशान राजमहल से कम नहीं है. आश्रम में महंगे झूमर, बाबा का राजशाही सिंहासन, बाबा का काला चश्मा. ये सब नजारा बाबा के आश्रम का था. आजतक संवाददाता समर्थ बाबा के कानपुर आश्रम के भीतर गए. किसी किले की तरह ये आश्रम दिखता है. बाबा के दूसरे आश्रमों में भी इसी तरह का नजारा है. लगभग सभी आश्रम कई फुट ऊंची मजबूत दीवारों से घिरी हैं. कानपुर आश्रम में गेट के भीतर फूलों की ताजा लड़ियां करीने से लगी है, तैयारी पूरी है. बाबा आए या ना आए, लेकिन आश्रम को सजा रखा जाता है.

Advertisement

आश्रम के अंदर हर तरफ चमक दमक है. छत पर कई झूमर सजाए गए हैं. हर झूमर खास अंदाज में बना है. यहां बाबा के लिए कमरा भी है. आश्रम के सेवादारों ने बताया कि बाबा यहां आते हैं. कहने को हर आश्रम की तरह इस आश्रम को भी कोई ट्रस्टी चलाता है. जाहिर है बाबा नाम दूसरों का आगे रखता था. लेकिन इसकी आड़ में इसी तरह के किलेनुमा आश्रम खुद के लिए बनवाता था. 

बाबा का सुरक्षा घेरा
बाबा सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि के रहस्यों से एक-एक करके पर्दा उठ रहा है और इसमें सबसे दिलचस्प है बाबा की वो पिंक आर्मी जिसमें कम से कम 5000 जवान थे, और इसमें सबसे ज्यादा चर्चा ब्लैक कमांडो की होती है, जो उनके एक इशारे पर जान देने को तैयार रहते थे. आखिर बाबा का सुरक्षा घेरा इतना सख्त क्यों था? इतनी रहस्यमयी क्यों था? 

बाबा के कार्यक्रम का वीडियो बनाना भी मना था. यहां तक की मोबाइल ले जाना भी मना था. बाबा की पिंक आर्मी, जो कि हर सत्संग में सुरक्षा का जिम्मा संभालता था. बाबा तीन लेयर की सुरक्षा में सत्संग करते थे. जिसमें करीब 5000 से ज्यादा पिंक वर्दी में जवान मौजूद रहते थे. बाबा के अपने 100 ब्लैक कैट कमांडो थे. इसी यूनिट में महिला कमांडो भी हैं. महिला कमांडो पैरा मिलिट्री फोर्स जैसी वर्दी पहनती है. 25 से 30 लोगों का खास दस्ता भी था जिसका नाम हरिवाहक दस्ता था. 

Advertisement

'भोले बाबा' का कई जगहों पर आश्रम 
मैनपुरी के अलावा कानपुर के बिधनू इलाके के कसुई गांव में करीब तीन बीघे में आश्रम बना हुआ है. वहीं, इटावा में 15 बीघा में आश्रम फैला हुआ है. सराय भूपत के कटे खेड़ा गांव में बाबा का आश्रम है. नोएडा के सेक्टर-87 इलाबांस गांव में बाबा का आलीशान आश्रम है. कासगंज के बहादुरनगर स्थित पटियाली गांव में बाबा का भव्य आश्रम है. इसी गांव में बाबा का जन्म हुआ था. यहीं से बाबा के साम्राज्य की शुरुआत हुई थी. 

बाबा का सबसे पुरान आश्रम

सूरजपाल सिंह जाटव एटा जिले से अलग हुए कासगंज के पटियाली के बहादुरनगर गांव के निवासी हैं. वैसे बाबा का अब अपने गांव आना-जाना कम रहता है. लेकिन बहादुरनगर बाबा के जन्मस्थली के रूप में मशहूर है, जहां रोजाना लोगों की भीड़ पहुंचती है. यहां बाबा का बड़ा साम्राज्य है. बहादुरनगर में बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट है, यहां सैकड़ों लोग काम करते हैं. ट्रस्ट के एक सदस्य ने 'आजतक' से बताया कि बाबा के नाम पर यहां 20-25 बीघा जमीन है, जहां खेती होती है. इसके अलावा ट्रस्ट के लोगों का यहां आने वाले भक्तों को कोई दिक्कत न हो, इस काम को देखते हैं. बहादुरनगर ट्रस्ट में बड़ी संख्या में महिला सेवादार भी हैं. 

Advertisement

भक्तों के मुताबिक जब बाबा भोले अपने अनुयायियों को प्रवचन देते थे तो उनके बगल वाली कुर्सी पर उनकी मामी बैठी होती हैं. हालांकि उनकी मामी कभी प्रवचन नहीं करती हैं. फिलहाल उनके भक्त उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के अलावा देश के दूसरे हिस्सों में भी मौजूद हैं, जो सत्संग में आशीर्वाद लेने पहुंचते थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement