देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में शुमार HCL Tech के शेयरों में पिछले दो दिनों में 7.5 फीसद से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. कंपनी के शेयर 14 जनवरी, 2022 को 1,337.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे.
सोमवार को कंपनी के शेयर 5.86 फीसदी की गिरावट के साथ 1,258.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. मंगलवार को भी कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 1.81 फीसदी की गिरावट (HCL Tech Share Price Today) के साथ 1,235.95 रुपये प्रति शेयर पर आ गए थे. हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों में थोड़ा सुधार देखने को मिला और दोपहर 12:20 बजे कंपनी के शेयरों पर 1.37 फीसद की गिरावट के साथ 1,241.55 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था.
जानिए इस गिरावट की वजह
कंपनी द्वारा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के रिजल्ट (HCL Tech Oct-Dec Quarter 2022 Result) घोषित किए जाने के बाद कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आई है. कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर क्वार्टर में नेट प्रॉफिट के 13.6 फीसदी की गिरावट के साथ 3,442 करोड़ पर रह जाने की सूचना दी थी. इसी तरह कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2020 की तुलना में अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में रेवेन्यू में 15.7% कमी की सूचना दी है.
एनालिस्ट कंपनी को लेकर अब भी हैं Positive
HCL Tech के रिजल्ट के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली लेकिन एनालिस्ट्स अब भी कंपनी के फ्यूचर को लेकर काफी Positive हैं. कुछ ब्रोकरेज कंपनियों ने HCL Tech के टार्गेट को और बढ़ा दिया है. दूसरी ओर, कंपनी के शेयर भाव में इस गिरावट ने इसे लिवाली के लिहाज से और आकर्षक बना दिया है.
इसी बीच HFCL के शेयर एक दिन में गिरे 9%
घरेलू टेलिकॉम गियर बनाने वाली कंपनी HFCL Limited के शेयर मंगलवार को BSE पर 8.6 फीसदी की गिरावट के साथ 88.10 रुपये पर आ गए. कंपनी द्वारा दिसंबर 2021 के कमाई के आंकड़े जारी किए जाने के बाद यह गिरावट आई है.
जानिए कैसा रहा है कंपनी का रिजल्ट
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2021) में HFCL Limited का एकीकृत शुद्ध लाभ 4.7 फीसद की गिरावट के साथ 81.1 करोड़ रुपये पर रहा. कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर, 2020 तिमाही में 85.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.