scorecardresearch
 

सबसे ज्यादा सैलरी वाले बैंकर बने जगदीशन, इस बैंक के CEO लेते हैं केवल एक रुपया वेतन

सबसे अधिक सैलरी पाने वाले बैंकर्स में शशिधर जगदीशन का नाम टॉप पर है. इसके अलावा और भी कई ऐसे दिग्गज हैं, जिन्हें पिछले वित्त वर्ष में करोड़ों रुपये की सैलरी मिली है. इन सभी एक बीच एक बैंकर ऐसा भी है, जिसने सिर्फ एक रुपये का वेतन लिया है.

Advertisement
X
सबसे अधिक सैलरी पाने वाले बैंकर बने एस जगदीशन.
सबसे अधिक सैलरी पाने वाले बैंकर बने एस जगदीशन.

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ शशिधर जगदीशन (Sashidhar Jagdishan) वित्त वर्ष (2022-23) में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले बैंकर के रूप में उभरे हैं. उन्हें कुल 10.55 करोड़ रुपये का पेमेंट किया गया है. सालाना रिपोर्ट के अनुसार, शशिधर जगदीशन के सहकर्मी और एचडीएफसी बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर कैजाद भरूचा को बीते वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. इस तरह वो संभवत: देश के दूसरे सबसे अधिक सैलरी पाने वाले बैंकर हैं.

Advertisement

अगर शशिधर जगदीशन के सैलरी स्ट्रक्चर की बात करें, तो 10.55 करोड़ रुपये में 2.82 करोड़ रुपये की बेसिक सैलरी, 3.31 करोड़ रुपये के भत्ते, 33.92 लाख रुपये का पीएफ और 3.63 करोड़ रुपये का परफॉरमेंस बोनस शामिल है. 

HDFC  का प्रदर्शन

जून तिमाही के नतीजे में एचडीएफसी बैंक ने सालाना आधार पर 30 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11,951.70 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया. पिछले साल की इसी तिमाही में मुनाफे का आंकड़ा 9,196 करोड़ रुपये था. एचडीएफसी बैंक ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि उसका प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 22.2 फीसदी बढ़कर 18,772 करोड़ रुपये हो गया. 

अमिताभ चौधरी दूसरे नंबर पर

बैंक सीईओ के मामले में सैलरी के मामले में दूसरे नंबर पर एक्सिस बैंक (Axis Bank) के अमिताभ चौधरी 9.75 करोड़ रुपये के साथ दूसरे नंबर पर हैं. उनके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के संदीप बख्शी को 9.60 करोड़ रुपये की सैलरी मिली है.

Advertisement

उदय कोटक ने ली एक रुपये सैलरी

इन सभी के बीच कोटक महिंद्रा बैंक सीईओ उदय कोटक (Uday Kotak) ने सिर्फ एक रुपये की सैलरी ली है.  कोटक महिंद्रा बैंक में उदय कोटक की लगभग 26 फीसदी की हिस्सेदारी है. उन्होंने कोविड-19 महामारी के बाद से पारिश्रमिक के तौर पर एक रुपये का सांकेतिक वेतन लेने का फैसला किया था, जिसे वित्त वर्ष 2022-23 में भी जारी रखा. उदय कोटक साल 1985 में बैंक की स्थापना के बाद से ही बतौर CEO इसे आगे बढ़ा रहे हैं.  

बैंकों के कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा

ऐसे समय में जब बैंकिंग सेक्टर नौकरी छोड़ने की समस्या से जूझ रहा है. इस दौरान कोटक महिंद्रा बैंक सैलरी में बढ़ोतरी करने के लिए आगे आया है. मैनजमेंट वर्कफोर्स को छोड़कर कर्मचारियों की औसत सैलरी में बैंक ने 16.97 फीसदी की बढ़ोतरी की है. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों की सैलरी में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, एक्सिस बैंक सैलरी में बढ़ोतरी का आंकड़ा 7.6 फीसदी रहा है. एचडीएफसी बैंक ने सैलरी में 2.51 फीसदी का इजाफा किया है. 

 

Advertisement
Advertisement