scorecardresearch
 

इनकम घटा, मुनाफा बढ़ा... कुछ ऐसा रहा HDFC Bank का रिजल्‍ट, शेयर बाजार ने मारी पलटी

HDFC Bank के तिमाही नतीजे की बात करें तो इसका टोटल इनकम 2.45 फीसदी घटकर 112193.94 करोड़ रुपये हो चुका है, जबकि पिछले साल की इस तिमाही में यह आंकड़ा  115015.51 करोड़ रुपये था.

Advertisement
X
HDFC Bank Results
HDFC Bank Results

देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank Ltd ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. दिसंबर तिमाही (Q3 FY25) के दौरान बैंक को शानदार मुनाफा हुआ है. एचडीएफसी बैंक का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट साल दर साल 2.31 फीसदी बढ़ा है. इसका मुनाफा पिछले साल के 17,257.87 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 17,656.61 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं HDFC Bank के तिमाही नतीजे के आते ही शेयर बाजार में शानदार रिकवरी आई और Nifty50 130 अंक चढ़कर बंद हुआ. 

Advertisement

HDFC Bank के तिमाही नतीजे की बात करें तो इसका टोटल इनकम 2.45 फीसदी घटकर 112193.94 करोड़ रुपये हो चुका है, जबकि पिछले साल की इस तिमाही में यह आंकड़ा  115015.51 करोड़ रुपये था. कुल एक्‍सपेंडेचर 84,263.78 करोड़ रुपये रहा है,  जो साल दर साल आधार पर 5.50 फीसदी कम हुआ है. नतीजे के आने के साथ ही इस शेयर में अच्‍छी ग्रोथ देखने को मिली. 

बैंक का प्रोविजनिंग ₹2,700 करोड़ से बढ़कर ₹3,154 करोड़ पर पहुंच चुका है. नतीजे जारी होने के बाद शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. HDFC Bank करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज करते नजर आया.

इतनी बढ़ी ब्‍याज से कमाई 
एचडीएफसी बैंक का नेट इंटरेस्‍ट इनकम 7.7 फीसदी बढ़कर 30,650 करोड़ रुपये पहुंच गया. कोर नेट इंटरेस्‍ट मार्जिंन कुल असेट पर 3.43 फीसदी और इंटरेस्‍ट अर्निंग असेट आधार पर 3.62 फीसदी था. बैंक का डिपॉजिट 15.9 प्रतिशत बढ़कर 24.53 लाख करोड़ रुपये हो गया. 

Advertisement

HDFC बैंक ने संभाला शेयर बाजार का मोर्चा 
प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक के नतीजे आने के बाद निफ्टी, बैंक निफ्टी, सेंसेक्‍स और अन्‍य इंडेक्‍स तेजी से चढ़ने लगे. बैंकिंग सेक्‍टर्स में भी अच्‍छी रिकवरी रही. Nifty 130 अंक चढ़कर 23155 पर आ गया. वहीं बैंक निफ्टी में 153 अंक चढ़ गया. सेंसेक्‍स 566 अंक चढ़कर 76404 पर बंद हुआ. बता दें नतीजे आने के पहले शेयर बाजार में भारी दबाव बना हुआ था. 

एचडीएफसी के शेयर में शानदार तेजी 
रिजल्‍ट आने से पहले एचडीएफसी के शेयर गिरकर कारोबार कर रहे थे, लेकिन जैसे ही नतीजे जारी हुए यह शेयर 1.62% चढ़कर 1,669 रुपये पर पहुंच गया. टेक्निकल सेटअप पर एचडीएफसी बैंक के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 200 दिन सिंपल मूविंग एवरेज (SMAs) है लेकिन 20 दिन, 30, 50, 100 और 150 दिन के ओवर पर है. इसका आरएसआई 40.32 है, जो यह बताता है कि ना यह ओवरसोल्‍ड है और ना ही ओवरबॉट है. इसका प्राइस टू इक्विटी रेशियो 19.06 है, जबकि प्राइस टू बूक वैल्‍यू 2.73 है. इर्निंग पर शेयर 86.14 है और रिटर्न ऑन इक्विटी 14.31 है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement