scorecardresearch
 

HDFC Bank New Record: इस भारतीय बैंक ने रचा इतिहास, दुनिया के टॉप-7 बैंकों में शुमार, रिजल्ट भी दमदार

सोमवार को आए जून तिमाही के नतीजे में एचडीएफसी बैंक ने सालाना आधार पर 30 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11,951.70 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया है. आज पहला दिन था जब बैंक के शेयर ने मर्ज के बाद एक यूनिट के रूप में काम करना शुरू किया.

Advertisement
X
HDFC बैंक ने रचा इतिहास.
HDFC बैंक ने रचा इतिहास.

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC LTD) के साथ मर्जर के बाद इतिहास रच दिया है. एचडीएफसी बैंक सोमवार को 100 अरब डॉलर के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) वाली कंपनियों के क्लब में शामिल हो गया और ग्लोबल लेवल पर सातवां सबसे बड़ा बैंक बन गया. सोमवार को बैंक का मार्केट कैप 150 अरब डॉलर को पार कर गया. इससे आगे मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स और बैंक ऑफ चाइना हैं.

Advertisement

मर्जर के बाद आज से एक यूनिट 

मौजूदा समय में जेपी मॉर्गन 438 बिलियन डॉलर की मार्केट कैप के साथ सबसे बड़ा बैंक है. इसके बाद बैंक ऑफ अमेरिका (232 बिलियन डॉलर) और चीन का ICBC (224 बिलियन डॉलर) का स्थान है. एचडीएफसी बैंक और उसकी मूल कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का विलय 1 जुलाई को पूरा हुआ था. आज पहला दिन था जब बैंक के शेयर ने मर्ज के बाद एक यूनिट के रूप में काम करना शुरू किया.

शेयरधारकों को मिले शेयर

13 जुलाई को, एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरों को शेयर बाजार से हटा लिया गया था. क्योंकि 12 जुलाई शेयर आवंटन के लिए पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि थी. शुक्रवार को बैंक ने एचडीएफसी लिमिटेड के पात्र शेयरधारकों को एक रुपये के फेस वैल्यू के 3,11,03,96,492 नए इक्विटी शेयर आवंटित किए. डील के एक हिस्से के रूप में प्रत्येक एचडीएफसी शेयरधारक को प्रत्येक 25 शेयरों के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिले.

Advertisement

बैंक ने हासिल किया मुनाफा

सोमवार को आए जून तिमाही के नतीजे में एचडीएफसी बैंक ने सालाना आधार पर 30 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11,951.70 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया है. पिछले साल की इसी तिमाही में मुनाफे का आंकड़ा 9,196 करोड़ रुपये था. एचडीएफसी बैंक ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि उसका प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) 22.2 फीसदी बढ़कर 18,772 करोड़ रुपये हो गया.

जून तिमाही में स्टैंडअलोन नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 23,599 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की तिमाही के 19,481 करोड़ से 21.1 प्रतिशत अधिक है. 

एचडीएफसी ग्रुप ने तय किया लंबा सफर

एचडीएफसी ग्रुप के फर्श से अर्श पर पहुंचने के शानदार सफर का श्रेय एचटी पारेख के भतीजे और 30 जून को अपने पद से इस्तीफा देने वाले दीपक पारेख को जाता है. दीपक के नेतृत्व में HDFC और HDFC बैंक ने नये आयाम स्थापित किए. मर्जर से ठीक पहले एक दिन पहले उन्होंने HDFC के शेयरहोल्डर्स को चिट्ठी लिखकर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था. पारेख ने अपने पत्र में कहा था कि 'अब कंपनी को अलविदा कहने का समय आ गया है. 

Advertisement
Advertisement