scorecardresearch
 

HDFC के मर्जर से TATA की इस कंपनी को तगड़ी चुनौती, दूसरे पायदान के लिए मुकाबला!

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC Limited का प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC Bank में मर्जर होगा. यानी दोनों को मिलाकर एक कंपनी बना दी जाएगी. इस विलय के बाद HDFC Bank के मार्केट कैप में भारी इजाफा हो जाएगा.

Advertisement
X
HDFC लिमिटेड का HDFC Bank में विलय
HDFC लिमिटेड का HDFC Bank में विलय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरे नंबर पर फिलहाल टाटा की TCS कंपनी
  • HDFC Bank में HDFC के विलय से बढ़ेगा मार्केट कैप

देश में फिलहाल मार्केट कैप (Market Cap) के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) सबसे बड़ी कंपनी है. उसके बाद दूसरे नंबर पर TCS है, और तीसरे पायदान पर देश से सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank है. फिलहाल TCS और HDFC बैंक के मार्केट कैप में बड़ा अंतर है. 

Advertisement

मर्जर के बाद TCS से मुकाबला 

लेकिन अब हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC Limited का प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC Bank में मर्जर होगा. यानी दोनों को मिलाकर एक कंपनी बना दी जाएगी. HDFC लिमिटेड का HDFC Bank में विलय कर दिया जाएगा. इस विलय के बाद HDFC Bank के मार्केट कैप में भारी इजाफा हो जाएगा.

HDFC और HDFC Bank के बोर्ड्स की बैठक में विलय प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है. लेकिन अभी आरबीआई (RBI), सेबी (SEBI) और सीसीआई (CCI) सहित अन्य रेगुलेटरी अथॉरिटी की मंजूरी मिलनी बाकी है. 

HDFC ग्रुप के सभी शेयरों में जोरदार तेजी

विलय के ऐलान के साथ ही HDFC ग्रुप के सभी शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. सुबह एक वक्त ऐसा भी आया जब HDFC और HDFC Bank का संयुक्त रूप से मार्केट कैप बढ़कर TCS से ज्यादा हो गया था, यानी BSE पर TCS दूसरे पायदान से खिसक गया था. लेकिन फिर HDFC और HDFC Bank के शेयरों में ऊपरी स्तरों से थोड़ी गिरावट के बाद TCS मार्केट कैप के हिसाब से दूसरे नंबर की कंपनी बन गई है. 

Advertisement

दोपहर 1 बजे BSE पर HDFC Bank का मार्केट कैप 8.35 लाख करोड़ रुपये था, और HDFC लिमिटेड का मार्केट कैप 4.44 लाख करोड़ रुपये था. दोनों के संयुक्त रूप से Market Cap (मार्केट कैप) 12,79,688 करोड़ रुपये के आसपास था. जबकि TCS का मार्केट कैप 13,74,650 करोड़ रुपये था. यानी मार्केट कैप के हिसाब से दूसरे नंबर को लेकर आने वाले दिनों में TCS और HDFC Bank के बीच तगड़ा मुकाबला होने वाला है. वहीं RIL का मार्केट कैप 17,95,709 करोड़ रुपये है.
 

 

Advertisement
Advertisement