scorecardresearch
 

HDFC Bank का एमकैप 39,358 करोड़ रुपये बढ़ा, Reliance, LIC को हुआ इतना नुकसान

टॉप-10 की लिस्ट में Reliance Industries सबसे ऊपर रही. इसके बाद TCS, HDFC Bank, Infosys, HUL, LIC, ICICI Bank, HDFC, SBI और Kotak Mahindra Bank का नंबर रहा.

Advertisement
X
 Reliance का एमकैप सबसे ज्यादा घटा
Reliance का एमकैप सबसे ज्यादा घटा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Top-10 में से 7 कंपनियां फायदे में
  • TCS की मार्केट वैल्यूएशन कम हुई

शेयर बाजारों के लिए बीता हफ्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन Top-10 कंपनियों के शेयर होल्डर्स के लिए स्थिति बढ़िया रही. हालांकि सबसे ज्यादा एमकैप HDFC Bank का बढ़ा लेकिन Reliance Industries के MCap में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement

Top-10 में से 7 कंपनियां फायदे में
मार्केट कैपिटाइलेजशन के हिसाब से देश की टॉप-10 कंपनियों (Top-10 Companies According MCap) में से 7 बीते हफ्ते फायदे में रही. इनकी टोटल एमकैप 1.16 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया. सबसे ज्यादा लाभ में HDFC Bank रही. इसका MCap 39,358.50 करोड़ रुपये बढ़कर 7,72,514.65 करोड़ रुपये हो गया.

नुकसान में रही Reliance Industries
मार्केट वैल्यूएशन को लेकर पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा नुकसान Reliance Industries को हुआ. कंपनी का एमकैप 31,761.77 करोड़ रुपये घटकर 17,42,128.01 करोड़ रुपये रहा. हालांकि इसके बावजूद रिलायंस देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है.

TCS और LIC भी नुकसान में
बीते हफ्ते TCS का एमकैप 11,599.19 करोड़ रुपये घटकर 11,93,655.74 करोड़ रुपये और LIC का 2,972.75 करोड़ रुपये गिरकर 5,19,630.19 करोड़ रुपये पर आ गया.
टॉप-10 की लिस्ट में Reliance Industries सबसे ऊपर रही. इसके बाद TCS, HDFC Bank, Infosys, HUL, LIC, ICICI Bank, HDFC, SBI और Kotak Mahindra Bank का नंबर रहा.

Advertisement

ऐसा रहा इन कंपनियों का MCap
इसके अलावा  Infosys, HUL, ICICI Bank, HDFC, SBI और Kotak Mahindra Bank का एमकैप भी पिछले हफ्ते बढ़ा है. इसमें Infosys का एमकैप 2,341.24 करोड़ रुपये बढ़कर 6,14,644.50 करोड़ रुपये हो गया. Hindustan Unilever Ltd (HUL) का 1,127.8 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,525.25 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 21,047.06 करोड़ रुपये बढ़कर 5,14,298.92 करोड़ रुपये, HDFC का 23,141.7 करोड़ रुपये बढ़कर 4,22,654.38 करोड़ रुपये, State Bank of India (SBI) का 5,801 करोड़ रुपये बढ़कर 4,18,564.28 करोड़ रुपये और Kotak Mahindra Bank का 23,230.8 करोड़ रुपये बढ़कर 3,86,264.80 करोड़ रुपये हो गया.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement