HDFC Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को मार्च तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है. बैंक ने सूचित किया है कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट (Standalone Net Profit) सालाना आधार पर 22.8 फीसदी के उछाल के साथ 10,055.2 करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी बैंक को जनवरी से मार्च तिमाही, 2021 के दौरान 8,186.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
पिछले वित्त वर्ष में इतना फायदा
HDFC Bank ने बताया है कि फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में बैंक को 36,961.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ. यह 2020-21 के मुकाबले 18.8 फीसदी ज्यादा है.
बैंक को ब्याज से इतना फायदा
इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान ब्याज से बैंक को होने वाली इनकम 10.2 फीसदी बढ़कर 18,872.7 करोड़ रुपये हो गई. जनवरी-मार्च, 2021 तिमाही के दौरान बैंक को ब्याज से कुल 17,120.2 करोड़ रुपये की इनकम हुई थी.
वहीं, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान बैंक का कुल रेवेन्यू कलेक्शन 7.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 26,509.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 2021 की जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान बैंक का कुल रेवेन्यू कलेक्शन 24,714.1 करोड़ रुपये रहा था.
बैंक ने दिया ज्यादा लोन
पिछले फाइनेंशियल ईयर की चौथी तिमाही में बैंक द्वारा दिए गए कुल लोन में 20.8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली. वहीं, हर सेक्टर और सेग्मेंट के प्रोडक्ट्स में ग्रोथ देखने को मिली.
ग्रॉस एनपीए में सुधार
31 मार्च, 2022 तिमाही के आखिर में बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPAs) कुल लोन के 1.17 फीसदी पर रहा. दिसंबर, 2021 के आखिर में ये आंकड़ा 1.26 फीसदी और मार्च, 2021 के आखिर में यह 1.32 फीसदी पर रहा था. वहीं, इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान बैंक का नेट-एनपीए 0.32 फीसदी पर रहा.
डिविडेंड पर इस दिन होगा फैसला
HDFC Bank ने बीएसई को बताया है कि 23 अप्रैल, 2022 को बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की होने वाली बैठक में पिछले फाइनेंशियल ईयर के लिए इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड को लेकर निर्णय किया जाएगा.